बीजासन माँ मन्दिर पर तथाकथित समिति के नाम पर मन्दिर पर कब्जा करने, हिन्दूधर्म की मान्यताओं से "खिलवाड करने, माताजी के नाम पर रसीद काट आमजन से लूटपाट करने पर समिति अध्यक्ष रामशंकर रैगर, त्रिलोक योगी, प्रकाश योगी पर कानूनी कारवाई करते हुए समिती को भंग करने के लिए उपखण्ड अधिकारी लाखेरी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि बिजासन मंदिर विकास समिति को भंग किया जावें। बिजासन मंदिर के विकास के लिए तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया जावें। जिसमे सदस्य प्रबुदजनों, भक्तगणों, नगर पालिका पार्षद सरपंच व पंचायत समिति सदस्य आदि को जोड़ा जावें। बिजासन मंदिर के खुलने और बंद करने के समय का निर्धारण हिन्दू धर्म के नियमों के अनुसार किया जावें।बिजासन माता की तीन समय पूजा सुबह, दोपहर व रात्री को हो और समय का निर्धारण हो जैसा और प्रसिद्ध मंदिरो में होता है। प्रशासन द्वारा गठित समितित का सचिव अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका इन्द्रगढ़ को बनाया जावे। प्रशासन द्वारा गठित समिति के नियम निर्धारण में आमजन व प्रबुधजनों को शामिल किया जावें। बिजासन मंदिर विकास समिति के सदस्यों द्वारा काटी गई रशीद और खर्च किए पैसे की जाँच की जावें और रिपोर्ट सार्वजनिक की जावें । बिजासन मंदिर के नाम पर गठित समिति द्वारा नगर पालिका अधिकारी / कर्मचारी व पार्षद पर करवाए फर्जी मुकदमे को खारिज किया जावें। बिजासन मां मंदिर की देखभाल साफ-सफाई, लाइट व चौकीदार की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जावें। बिजासन माँ के नाम से बेसहारा गौवंश के लिए खाली जमीन पर गौशाला का निर्माण किया जावें ।. मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, पेयजल व चिकित्सा की व्यवस्था कारवाई जावें । महिलाओं की सुरक्षा के लिए बिजासन मंदिर पर 2 महिला कॉन्स्टेबल नियुक्त किये जावें । बिजासन मंदिर के विकास के नाम पर बनाई समिति के सदस्यों द्वारा निजी राशि से कितना सहयोग किया की जाँच की जावें।आदि मानगो को लेकर ज्ञापन सोप कर मांग की है कि माँ बिजासन समिति को भंग कर हमारी मांगों को स्वीकार किया 'वर 7 दिवस के बाद आमजन को उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर होना पडेगा ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.