बिहार में 13 जुलाई को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में हुई कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 28 जुलाई शुक्रवार को सुनवाई होगी. बीजेपी के नेता विजय सिंह जो कि जहानाबाद के रहने वाले थे कि मौत के मामले की जांच कोर्ट से गठित SIT या CBI से कराने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.
इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका में मामले को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जांच की भी मांग की गई है. दरअसल, बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकालकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को विधानसभा का घेराव करना था. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
इस दौरान जहानाबाद के रहने वाले कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत हो गई थी. बीजेपी द्वारा मौत की वजह लाठीचार्ज बताई गई थी जबकि पटना पुलिस और प्रशासन ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी. पटना में हुई इस घटना में जहां बीजेपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी वहीं कई अन्य घायल हो गए थे. इस घटना के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर संगीन आरोप लगाए थे. कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बाद जांच के लिए बीजेपी ने अपने सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भेजा था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.