पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी को लेकर किए गए दावे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कोई आदमी अपनी बात सभ्यता से कहता है तो उसकी बात सुनी जाती है, लेकिन विधानसभा की कार्रवाई के दौरान ये साफ नजर आया कि राजेंद्र गुढ़ा का अपनी बात रखने तरीका सही नहीं था। राजस्थान विधानसभा का सदन नियमों के आधार पर चलता है। इसलिए सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए और वहां की नियमावली के अनुसार जो भी बात रखी जाती है, वो सुनी जाती है। लोकेश शर्मा ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा कि उस डायरी में क्या है, दिखाने वाले लोग क्या कह रहे हैं, किस-किस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उनमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
लोकेश शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जहां झूठ को ज्यादा लंबे समय तक चलाया नहीं जा सकता। इसलिए निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द प्रदेश की जनता के सामने इस लाल डायरी का पूरा सच होगा और सब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। लोकेश शर्मा ने कहा कि लाल डायरी को लेकर सरकार और कांग्रेस के नेताओं पर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी सत्यता भी इस प्रदेश की जनता को समझ में आ जाएगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कई अन्य रंग की डायरियों के बयान पर भी लोकेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये नीली, पीली, हरी जैसी डायरियों की बात करने वाले कपोल कल्पित बातें कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है। भाजपा का प्रदेश संगठन वर्तमान में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। यहां केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश के भाजपा नेताओं पर ही भरोसा नहीं है और इसलिए वह कमान अपने हाथ में लेना चाहता है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित तमाम भाजपा नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ईआरसीपी से जुड़े वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि जो परियोजना प्रदेश के 13 जिलों में पानी पहुंचाने से जुड़ी है, उस पर भी केंद्रीय मंत्री जानबूझकर काम नहीं करना चाहते। लोकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है, इसके अलावा भाजपा ने पिछले साढ़े 4 साल में और कोई काम नहीं किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.