उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ के गाँव बैरावास में स्पेक्ट्रा संस्था, दी हंस फाउंडेशन और रिस्ट संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में मंगलवार को ग्रामीणों को 2600 फलदार और छायादार पौधे वितरण किए गए | संस्था के प्रबंधक आशीष टोंक ने बताया कि संस्था बैरावास और बामनवास कांकड़ गाँव में महिलाओं की आजीविका को बढाने के लिए क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं | पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए संस्था द्वारा चयनित परिवार को 10-10 पौधे आंवला, नींबू, जामुन, बेलपत्र, बेर, सहजना, गुलहड आदि के दिए गए | संस्था द्वारा गत दिनों में बकरी वितरण भी किया गया था | इस मौके पर विशन सिंह नरुका, बलजीत यादव, सियाराम सैनी, नीलाभ ठाकुर आदि उपस्थित रहे |
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.