शाहपुरा में आयोजित राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को मालिनी वाटिका में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ओपरेशन शिविर का आयोजन समारोह पूर्वक प्रांरभ हुआ। पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में नैत्र परीक्षण के लिए लोग पहुंचे। इनमें से 362 रोगियों का परीक्षण किया गया। बाद में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी जिला पदाधिकारियों के साथ शिविर स्थल पहुंचे और नेत्र शिविर के बारे में जानकारी ली।पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने बताया कि डा जोशी भीलवाड़ा जिले के भागीरथ है। उनके द्वारा भीलवाड़ा जिले में कराये गये कार्यो से आज भी जनता लाभान्वित हो रही है। तथा डॉक्टर सीपी जोशी के द्वारा भीलवाड़ा जिले के लिए चंबल पेयजल परियोजना एक वरदान के रूप में साबित हुई है |एवं जिले में फैले हुए सड़कों के विस्तृत स्वरूप का भी श्रेय डॉक्टर सीपी जोशी को जाता है| जनता के स्नेह एवं लगाव पूर्ण तरीके से जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर वर्ष जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं| इसी के तहत जन्मोत्सव को ऐतिहासिक रूप से मनाने के तौर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया |वही शिविर प्रभारी सामरिया ने बताया कि आज नेत्र रोगियों का परीक्षण करने के साथ ही आपरेशन योग्य रोगियों के मोतियाबिंद आपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण निर्धारित दिनांक को गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क होगें|
पीसीसी उपाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि विस अध्यक्ष डा सीपी जोशी के जन्मदिन पर आज जिले में कई कार्यक्रम हो रहे है। जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए डा. सामरिया द्वारा आयोजित नैत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ों लोगों का आना बहुत बड़ी बात है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.