अखिल भारतीय शिक्षा समागम के लाईव वेबकास्ट के माध्यम से शनिवार को यहां जैन विश्व भारती संस्थान के शिक्षा विभाग में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन से रूबरू करवाया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन के निर्देशन में यूजीसी द्वारा प्राप्त पत्रानुसार नई शिक्षा नीति की जानकारी अद्यतन करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन यहां करवाया गया। कार्यक्रम में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विद्या के लिए विमर्श जरुरी होता है और शिक्षा के लिए संवाद जरुरी होता है। अखिल भारतीय शिक्षा समागम में एक संदेश छिपा है वह ह,ै प्राचीनता और आधुनिकता के संगम का। हमारी शिक्षा व्यवस्था भारत की प्राचीन परम्पराओं को सहेज रही है। कार्यक्रम में सम्बोधन से पहले प्रधानमंत्री द्वारा बाल वाटिका में नन्हें-मुन्नें बच्चों से मिलना प्रभावोत्पादक रहा। प्रधानमंत्री ने बच्चों की कलाकारियां, उनके वर्किंग माूडल की सराहना की। शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य डॉ. अमिता जैन, डॉ. सरोज राय, डॉ. आभा सिंह एवं बी.एड, बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड की छात्राध्यपिकायें उपस्थित रही।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.