Download App Now Register Now

शेखावत बोले- ERCP के नाम पर धोखा देकर गहलोत ने पाप किया; कितने भी काले झंडे दिखा लो, जनता सब समझती है

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को करौली दौरे पर रहे। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव एवं भाजपा सदस्यता अभियान का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर तंज कसा। वहीं, सचिन पायलट से किसानों की समस्या समाधान करने की अपेक्षा की। इस दौरान अन्य एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर काले झंडे दिखाकर ईआरसीपी योजना को लेकर अपना विरोध भी जताया।

मंत्री शेखावत के करौली पहुंचने पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर के पति और पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर और युवा नेता वैभव पाल द्वारा गुलाब बाग तिराहे के पास निजी रिसोर्ट में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें मंत्री शेखावत का माला साफा और स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत सत्कार किया गया। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार और एसपी ममता गुप्ता ने मंत्री की अगवानी की और पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस से रूबररू होते हुए कहा कि ईआरसीपी के नाम पर राजस्थान की जनता को धोखा देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाप किया है और इस साल गहलोत सरकार की राजस्थान से विदाई होना तय है। मंत्री शेखावत ने करौली में बीते साल 2 अप्रैल को हुई आगजनी एवं साम्प्रदायिक घटना को सुनियोजित षड्यंत्र बताया और गहलोत सरकार पर तंज करते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार में पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेलियर रहा है। 

कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की जो नीति करती है। उसे राजस्थान में अलगाव पैदा हुए हैं। राजस्थान में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। राजस्थान में रोजाना मासूमों को रेप का शिकार बनाया जा रहा है। राजस्थान में खुलेआम रेप, अपराध और भ्रष्टाचार की घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रदेश के मुखिया को यह घटनाएं दिखाई नहीं दे रहीं। कांग्रेस पार्टी गहलोत सरकार के रिपीट होने के सपने देख रही है, जबकि इस साल राजस्थान से गहलोत सरकार की विदाई होना तय है। गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता को ईआरसीपी के नाम पर धोखा देकर जो पाप किया है। उसका अब अंत होना शुरू हो चुका है।

मंत्री ने कहा कि सीएम गहलोत ने ईआरसीपी योजना को लेकर कोई प्रयास नहीं किया, जबकि पानी की इस महत्वपूर्ण योजना के समाधान के लिए मैंने 9 बार लगातार बैठक भी की गई और मैं खुद राजधानी दिल्ली से चलकर सभी अधिकारियों को लेकर जयपुर आया और बैठक की, लेकिन बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और साथी मंत्रियों ने आने से साफ मना कर दिया और बैरंग हम लौट गये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन को केंद्र सरकार और मेरे प्रति गुमराह कर रहे है। शेखावत ने कहा की ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के नाम पर गहलोत सरकार सिर्फ राजनीति करती है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनके पैर में चोट लगने के कारण वह बाहर नहीं जा सकते लेकिन मैं उनको चुनौती देता हूं जयपुर में कहीं पर भी वह ईआरसीपी को लेकर अपने मंत्रियों के साथ डिबेट कर सकते हैं। मै खुद अकेला डिबेट करने को तैयार हूं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट को लेकर भी बड़ा बयान दिया। दरअसल अजमेर के मसूदा में आज आयोजित किसान सम्मेलन मे शिरकत करने की बात को लेकर मंत्री शेखावत से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं सचिन पायलट से आशा करता हूं कि जिस प्रकार उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए हैं उसी प्रकार से वह किसान सम्मेलन में भाग लेकर किसानों की आवाज भी बनेंगे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंत्री सुभाष गर्ग के बयान और लोक दल और कांग्रेस गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस सरकार का कितनी भी पार्टियों से गठबंधन हो जाए, लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मानस बन चुकी है। कांग्रेस सरकार का जाना तय हो चुका है। 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए चलाई जा रही जनहित कल्याणकारी योजनाओं की वजह से देश में परिवर्तन हुआ है। वहीं, चंद्रयान तीन लैंडिंग में इसरो (भारत देश) के वैज्ञानिकों ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है। उससे हमारे देश का सम्मान पूरे विश्व में फैला है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, पूर्व विधायक महारानी रोहिणी देवी, पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया,पूर्व आरपीएससी सदस्य राजकुमारी गुर्जर मिडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत काफिला जैसे ही शहर के लक्ष्मी पैलेस मैरिज गार्डन के सामने से गुजरने वाला था तभी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मनेवा और अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता अचानक से काफिले के सामने काले झंडे लेकर आ गए और मंत्री शेखावत के सामने काले झंडे लहराने लगे और आरसीपी योजना के प्रति अपना विरोध जताने लगे। तभी पुलिस ने और मंत्री के साथ आए सुरक्षा गार्ड्स ने मोर्चा संभालते हुए विरोध जताने वाले नेताओं को दबोच लिया और हिरासत में ले लिया। इधर, अचानक से हुई काले झंडे की घटना के बाद मंत्री शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कमी को छुपाने और मुझे बेवजह बदनाम करने के लिए काले झंडे दिखाने का काम कर रहे है। लेकिन ऐसी घटनाओं से अब लोग गुमराह होने वाले नहीं है जनता के सामने गहलोत सरकार की सच्चाई सामने आ चुकी है। जनता विधानसभा चुनाव में इनका जवाब देने के लिए अब तैयार बैठी है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |