Download App Now Register Now

केंद्रीय बस स्टैंड पावटा का शुभारंभ, सीएम ने किया 113 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के पावटा में केन्द्रीय आधुनिक बस स्टैंड के लोकार्पण समारोह कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने मारवाड़ की अपनायत, भाईचारे और भलाई की सोच को आगे बढ़ाया है। राज्य सरकार की नीतियों से हर क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत ढांचे का विकास, महंगाई राहत आदि में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है।

इस अवसर पर उन्होंने लगभग 113 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस बस स्टैण्ड से यात्रियों और चालकों को आवागमन में सुविधा होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट हमारे लिए राजस्व अर्जित करने का माध्यम न होकर जनसेवा का कार्य है। राज्य में महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत और परीक्षार्थियों को 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को किराये में शत-प्रतिशत छूट दी गई है। जयपुर के बाद अब जोधपुर में अत्याधुनिक बस स्टैंड तैयार कर आमजन को समर्पित किया गया है। 

केन्द्रीय बस स्टैंड पावटा से आमजन को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
50.15 करोड़ की लागत से बने केन्द्रीय बस स्टैंड में 12 टिकट काउन्टर, एक पर्यटक सूचना केन्द्र, वातानुकुलित वेटिंग लॉज सहित 21 बसों के लिए बोर्डिंग बेस तथा 6 बसों के लिए अलाइटिंग बेस होंगे। साथ ही बस स्टैंड पर 6 लिफ्ट, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, पुलिस चौकी, डिस्पेंसरी, पार्सल कार्यालय, क्लॉक रूम एवं ड्राय पेंट्री भी होंगे। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड के प्रथम तल पर स्टोर और रेस्टोरेंट भी उपलब्ध होंगे।  

राज्य सरकार की योजनाओं से हो रहा हर वर्ग लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। 25 लाख तक निःशुल्क उपचार, राइट टू हेल्थ, 500 रुपये में गैस सिलेण्डर, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली, 125 दिन का रोजगार, निःशुल्क अन्नपूर्णा किट, एक करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस, ओपीएस, नए जिलों का गठन, 1.33 करोड़ महिलाओं को डाटा युक्त स्मार्ट फोन, गौशालाओं और नन्दीशालाओं के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का अनुदान, लम्पी रोग से मृत गायों के लिए 40,000 रुपये, दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर अनुदान जैसी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। गत साढ़े 4 वर्षों में 303 नए कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वर्गों के एक करोड़ लोगों से सुझाव लेकर विजन डॉक्यूमेंट-2030 तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में डॉ. सीपी जोशी का कार्यकाल शानदार रहा है। आज पूरे देश में स्पीकर के रूप में उनके कार्य की चर्चा एवं सराहना होती है।

परियोजनाओं में अनावश्यक देरी और रुकावट से जनता का नुकसान
गहलोत ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में अनावश्यक देरी और रुकावट से आमजन का नुकसान होता है। पचपदरा रिफाइनरी के निर्माण में देरी से परियोजना की लागत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्ट्यिूट, राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवॉन्स टेक्नोलॉजी जैसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना से क्षेत्र के शैक्षिक विकास को गति मिलेगी। राजीव गांधी नहर के तीसरे फेज के निर्माण से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जोधपुर में सीवरेज सिस्टम का निर्माण, गैस कनेक्शन के विस्तार, खेल अकादमी, 100 विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल, मण्डोर उद्यान का सुंदरीकरण सहित विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। शहर में एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास कार्याेें से जोधपुर की एक अलग पहचान बनी है। इस अवसर पर  गहलोत ने आरएसआरटीसी स्मार्ट कार्ड का विमोचन भी किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत स्मार्टफोन बांटे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राशन किट भी वितरित किए। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

राज्य सरकार के कार्यों से जोधपुर का स्वरूप बदला
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यों से जोधपुर का स्वरूप बदला है। विकास के सभी मापदण्डों पर यह क्षेत्र आगे आया है। महिलाओं को निःशुल्क मोबाइल फोन मिलने से आने वाले समय में बच्चों तक डिजिटल शिक्षा की पहुंच बढे़गी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वं. जवाहर लाल नेहरू ने प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास पर बल दिया, जिससे  देश की तकनीकी प्रगति सुनिश्चित हुई। पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष रोजन्द्र सोलंकी ने कहा कि राज्य सरकार के फैसलों से प्रदेश का आधारभूत ढांचा मजबूत हुआ है। राजस्थान पथ परिवहन निगम के चैयरमेन आनंद कुमार ने कहा कि निगम कर्मचारियों के लिए ओपीएस और आरजीएचएस लागू कर उन्हें राहत दी गई है।

इस अवसर पर जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, विधायक  मनीषा पंवार, महेंद्र बिश्नोई, किशनाराम विश्नोई, हीरालाल मेघवाल, राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, राज्य मेला प्राधिकरण बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, जोधपुर महापौर कुंती देवड़ा परिहार, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |