जयपुर से करौली जाते समय नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास खेड़ली मोड़ के समीप रुक जहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर मीडिया से उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर कहां कि बीजेपी का परिवर्तन होने वाला है। भारतीय जनता पार्टी से पूरे देश की जनता दुखी है। 200 सिलेंडर पर कम किए हैं हम या राजस्थान में 500रु में सिलेंडर दे रहे हैं सिलेंडर देना है तो 200 रु में दो ना। भाजपा ने देश की जनता की जेब काट ली। भाजपा ने झूठ ,फरेब , और धोखे की राजनीति भारतीय जनता पार्टी करती है। झूठ के जनरेटर बीजेपी के नेता केवल माहौल बनाकर वोट लेना चाहते हैं। लेकिन भाजपा का पता नहीं चलेगा सफाया हो जाएगा इसलिए तय कर ले बीजेपी। डायलॉग बाजी करती है महंगाई के लिए कौन है जिम्मेदार पेट्रोल क्रूड ऑयल सबसे ज्यादा सस्ते स्तर पर उसके बावजूद भी महंगाई आसमान पर है पेट्रोल डीजल ₹100 से ऊपर बिक रहा है महंगाई को लेकर आम आदमी दुखी है परेशान है खून के आंसू रो रहा है। भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले बीजेपी सक्सेस नहीं होगी। राजस्थान में बहुत बड़ी जीत कांग्रेस पार्टी की होगी। वसुंधरा राजे मंदिर जा रही है उसे पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि लेट हो गई बीजेपी मंदिर जाने में गणेश जी का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है गणेश जी ने पहले ही कांग्रेस को आशीर्वाद दे दिया भगवान राम हमारे साथ हैं ठाकुर जी हमारे साथ हैं हम उन मंदिरों में पहले ही जाए अब वसुंधरा जी उसे मंदिरों में जाकर क्या करेंगे पहले ही कांग्रेस को आशीर्वाद मिल गया वहां अशोक गहलोत जी पहले ही जा आये है राहुल गांधी पहले ही मंदिर में जा आये अब बचा क्या है। पूर्व सीएम राजे कांग्रेस को हराने के लिए मंदिर में नहीं जा रही है वसुंधरा अपने हक पाने के लिए मंदिर में जा रही है बीजेपी से मुझे कुछ दिलाओ। बीजेपी सब नाटक कर रही है बीजेपी ने 9 साल में केंद्र में कोई काम नहीं किया। महंगाई ,गरीबी, बेरोजगारी से बहुत जबरदस्त बीजेपी के खिलाफ रिएक्शन है, भाजपा केंद्र का चुनाव हार रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जो समर्थन मिला है और राहुल गांधी के पक्ष में जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया उसे बीजेपी बोखलाई हुई है। नोटबंदी की लेकिन नोटबंदी के बाद कोई फायदा मिला नहीं 15 लाख रुपए खाते में आएंगे अच्छे दिन आए नहीं और अब 2000 का नोट बंद कर दिया और अब नया सन्देश वन नेशन वन इलेक्शन का मैसेज दे रहे हैं। कराओगे कैसे बीजेपी के लोगों नाटक मत करो मैसेज से वोट लेना चाहते हो यह नाटकबाजी नहीं चलेगी भाजपा फेल हो गई इसलिए जनता का ध्यान हटाना चाहती है। अशोक गहलोत के द्वारा वकील पर की टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश में आजादी की लड़ाई लड़ी है कांग्रेस पार्टी ने देश में संविधान बना है और मुख्यमंत्री का बयान कोर्ट या और किसी के लिए नहीं है केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया है कांग्रेस समझती है संविधान का सम्मान कोर्ट का सम्मान ज्यूडिशरी का सम्मान करती है। अशोक गहलोत की भावना गलत नहीं है हम सबका सम्मान करते हैं वह भ्रष्टाचार पर बोले हैं कोर्ट या एडवोकेट के खिलाफ नहीं बोले हैं।