Download App Now Register Now

राजस्थान की धरती को पूर्व मुख्यमंत्री राजे और भाजपा ने खून से लाल किया है,कांग्रेस की सरकार में गुर्जर समाज पर एक बार भी लाठी नहीं चली

जयपुर से करौली जाते समय खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर दौसा के खेडली मोड़ के समीप रुके, इस दौरान उनका स्वागत हुआ। इस अवसर पर  राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने मीडिया से रूबरू होते कहा कि गुर्जर समाज के सीने पर गुर्जर समाज के खून से राजस्थान के धरती पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने और भारतीय जनता पार्टी ने खून से लाल किया है। कांग्रेस की सरकार में गुर्जर समाज पर एक बार भी लाठी नहीं चली है। गुर्जरों के आरक्षण के साथ अगर खिलवाड़ किया तो भाजपा सरकार ने किया  है भाजपा ने ही जातियों को लड़ाने का काम किया है कांग्रेस ने एक भी बार किसी भी जाति को नहीं लड़ाया है। गुर्जर मीना हमेशा आपसी भाई भाई की तरह रहते थे लेकिन दोनों जातियों को आमने-सामने खड़े करने का काम बीजेपी ने किया है। राजस्थान में जाटों को और राजपूतों को आमने-सामने खड़े करने के काम बीजेपी ने किया है. यह अंग्रेजों की नीति पर काम करने वाले लोग हैं जो फूड डालो राज करो की नीति पर काम करते हैं। राजस्थान में जब-जब बीजेपी सत्ता में आएगी जातीय संघर्ष राजस्थान में पैदा होगा। धीरज गुर्जर ने परसादी लाल मीणा के बयान पर कहा कि कांग्रेस में मजदूर के बेटे से लेकर अधिकारी के बेटे तक सेवा की भावना से काम करते हैं और उन्होंने सेवा की भावना से  ही काम कराया जाता है। इतिहास में अगर भारत में सबसे ज्यादा अगर किसी गरीब की सेवा का काम किया है तो वह कांग्रेस सरकार ने काम किया है।  कांग्रेस ने गरीब को गणेश मानकर काम किया है। पूरे राजस्थान में आज आम आदमी कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ है। क्योंकि लोगों को एहसास हो चुका है कि अगर कोई निशान है जो हमको साथ ले चल सकता है तो वह कांग्रेस का हाथ का निशान है।  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन संतुष्ट हैं।  लोगों का भारतीय जनता पार्टी से मोह भंग हो गया है।  कांग्रेस में टिकट लेने वालों की लाइन लगी हुई है इसलिए मैं गारंटी से कहना चाहता हूं कि राजस्थान में हम सरकार बनाएंगे। अध्यक्ष  धीरज गुर्जर से सचिन पायलट और गहलोत के बीच हुए विवाद को लेकर गुर्जर समाज क्या कांग्रेस को वोट करेगा इस पर उन्होंने कहा कि आज की तारीख में दोनों हमारे नेता है और दोनों एक झंडे के नीचे खड़े होकर राहुल गांधी के लिए कम कर रहे हैं।  कांग्रेस पार्टी राजस्थान में आगे बढ़ती जा रही है राजस्थान में हमें जाति की बात ना कर कर हमें राजस्थान की बात करनी होगी। लोगों की हित की बात करनी होगी।  जाटों, गुर्जरों, ब्राह्मण,  मुसलमान,दलित ,ओबीसी में  हिंदुस्तान देखकर काम करना चाहती है भारतीय जनता पार्टी चुनाव में लोगों के वोट लेने के लिए और मुद्दों से भटकाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रॉपर गंदा खड़ा करना चाहती है और भारतीय जनता पार्टी के प्रॉपर गंडा से जनता त्रस्त आ गई है। 2024 में दिल्ली में भी हम सरकार बनाएंगे। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड |