जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का उद्वघाटन शुक्रवार को श्री रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी एवं जिला कलक्टर कमर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण किया तथा खिलाडियों को शपथ दिलाकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने की घोषणा की।जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं के उद्वघाटन समारोह में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने कहा कि लोगों में आपसी भाईचारा कायम करने के उद्वेश्य से खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में खेलों को बढावा देने तथा आमजन में आपसी भाईचारा बढाने के लिये के लिये राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक का उद्वघाटन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर से विजय हासिल कर पहुंची टीमें उत्तरोत्तर बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाडियों से सकारात्मक खेल भावना के साथ खेल खेलने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की बदौलत प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण बना है, तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ‘हिट राजस्थान-फिट राजस्थान’ की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होने कहा कि सभी पीटीआई ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं । उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों एवं र्कामिकों को धन्यवाद दिया। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में जिले के 11 ब्लॉक एवं 9 अर्बन क्लस्टर की कुल 239 टीमों के लगभग 2044 खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारासिंह मीना ने कहा कि राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल के सफल संचालन की पुख्ता व्यवस्था की गई है।अंत में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण माली ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा राजस्थान विजन 2030 के अंतर्गत राजस्थान प्रदेश खेलों में किस प्रकार अग्रणी भूमिका निभा सकें, इस हेतु उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं खिलाडियों से अपने विचार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से साझा करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रधान दौसा प्रहलाद मीणा, प्रधान सिकंदरा सुल्तान बैरवा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा, जिला परिषद के मुख्य र्कायकारी अधिकारी धारा सिंह मीना,उपखण्ड अधिकारी संजय गोरा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार शर्मा , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण माली, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता खेमराज मीना,जिला खेल अधिकारी मानसिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज अवाना सहित शिक्षा विभाग व नगर परिषद के अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं खिलाडी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.