राजस्थान राजस्व पटवार संघ उप शाखा तालेड़ा उपखण्ड के कार्मिकों द्वारा सात सूत्रीय मांग पत्र को क्रियान्वित करने के लिए पांचवें दिन धरना जारी रहा! राजस्थान राजस्थ सेवा परिषद के आव्हान पर राजस्व सेवा परिषद के तीनों घटक तहसीलदार सेवा परिषद् राजस्थान कानूनगो संघ व राजस्थान पटवार संघ उपशाखा तालेड़ा उपखण्ड के राजस्व कर्मचारी/अधिकारी (तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी) सात सूत्री माँगो के समर्थन मे तालेड़ा उपखण्ड कार्यालय के सामने पेन डाउन स्ट्राइक पर रहकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने प्रदर्शन के दौरान राजस्व सेवा परिषद संघ के तीनों घटक लगातार पांचवे दिन उपखंड कार्यालय तालेड़ा के सामने धरना स्थल पर तहसीलदार रवि जी शर्मा, नायब तहसीलदार अनिल जी धाकड़, नायब तहसीलदार रघुराज सिंह हाड़ा, कानूनगो संघ से अनिल जी जादम, राजेंद्र जी जैन ,गीता जी, हेमंत जी दुबे, लोकेश जी शर्मा , मनमोहन जी एवम पटवार संघ से अध्यक्ष प्रमेंद्र जी मंडावत, विकास मीना, सलीम जी मंसूरी, शक्ति सिंह , पूरणमल जी भूपेंद्र सिंह सोलंकी, धनराज मीना, उमेश गौतम, बाबूलाल, रघुवीर सिंह जी उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.