प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की और से ब्रह्माकुमारी गीता बहन ब्रह्माकुमारी आशा बहन ब्रह्माकुमारी ईशा बहन ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी को रक्षा सूत्र बांधकर मुख मीठा कराया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्माकुमारी बहनों ने जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज पेरडीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार ,एसडीम सोहनलाल,पूूर्व राज्य वित्त मंत्री हरि मोहन शर्मा, विधायक अशोक डोगरा, राज परिवार सदस्य वंश वर्धन सिंह, कौमी एकता सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल शकुर कादरी ,कौमी एकता सोसायटी के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक सहित सदर थाना, कोतवाली थाना अधिकारी सुखदेव सिंह जिला जनसंपर्क अधिकारी संतोष मीणा सहित समाजसेवी के. सी. वर्मा को रक्षा सूत्र बांधकर मुख मीठा कराया। केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधकर बधाई देते हुए कहां यह त्यौहार हमें एक दूसरे से स्नेह और प्यार से रहते हुए एक दूसरे के लिए स्नेह और सौहार्दपूर्वक रहने का संदेश देता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.