Download App Now Register Now

आतंकी हरविंदर रिंदा के 6 गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी

पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एसएएस नगर पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन के दौरान आईएसआई के इशारों पर काम करने वाले आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के 6 साथियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से पांच पिस्तौलों समेत गोला-बारूद बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए गुर्गों की पहचान रोशन कुमार, सौरव कुमार, विक्रम कुमार, अमरिंदर सिंह उर्फ बिल्ली, अर्शवीर सिंह और सन्नी के रूप में हुई है. सभी आरोपी पटियाला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कत्ल, इरादातन कत्ल, जबरन वसूली, डकैती, हथियारों की अंतरराज्यीय तस्करी आदि समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे. आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमंद सूचना के आधार पर एडीजीपी प्रमोद बान की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों ने जीरकपुर क्षेत्र से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जब वे अपनी हुंडई वरना कार में जा रहे थे. पुलिस टीमों ने उनके पास से पांच पिस्तौलों समेत 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अर्शवीर सिंह पटियाला में दोहरे कत्ल केस में वांछित था. इस केस में इसी साल अप्रैल महीने में दो नौजवानों का चाकू मारकर कत्ल कर दिया गया था. अधिक विवरण साझा करते हुए एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी राज्य में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति सन्नी और अर्शवीर इससे पहले स्पेशल सेल दिल्ली द्वारा जनवरी 2023 में पकड़े गए थे और उनके पास से 18 पिस्तौलें बरामद की गई थीं. उन्होंने आगे बताया कि जमानत पर बाहर आने के बाद दोनों आरोपियों ने फिर गैर-कानूनी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है. इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 382, 384, 473, 148 और 149 एवं आम्र्स एक्ट की धारा 25 (6) और 25 (7) के तहत थाना जीरकपुर एसएएस नगर में एफआईआर दर्ज की गई हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |