INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक शुक्रवार को मुंबई में संपन्न हो गई. इस बैठक पर देशभर की सियासी निगाहें टिकी हुई थी. खासकर बिहार की सियासत से जुड़े लोग भी ये जानना चाहते थे कि INDIA गठबंधन में बिहार के नेताओं की क्या भूमिका रहने वाली है. खासकर बिहार के राजनीतिक गलियारे में सीएम नीतीश कुमार की भूमिका पर सबकी नजरें थी. लेकिन, फिलहाल नीतीश कुमार के नाम को लेकर तो कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, I.N.D.I.A गठबंधन में बिहार के नेताओं को अलग-अलग कमिटियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.