दा लेडीज क्लब में नेशनल ब्यूटी का खिताब जीती दौसा की एकता तिवारी का सम्मान किया गया ।प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी श्वेता पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की प्रधान अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मिसेज इंडिया रही डॉक्टर नेहा सिंह ने ग्लैम गाइडेंस दिल्ली की डायरेक्टर और मिसेज इंडिया रही डॉ. नेहा सिंह ने नेशनल ब्यूटी का खिताब जीती एकता ऑर्गेनाइजेशन की प्रेसिडेंट एकता तिवारी का क्राउन पहना कर सम्मान किया। गौरतलब है कि दौसा की एकता तिवारी ने हाल ही में प्लैटिनम ग्रुप में नेशनल ब्यूटी का खिताब जीता है। इसी को देखते हुए लेडीज क्लब में एकता तिवारी का सम्मान किया । कार्यक्रम के दौरान एकता ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दौसा की फेस ऑफ ब्यूटी और मिस दौसा के अवार्ड जीती हुई लड़कियों और महिलाओं का सम्मान भी किया। सम्मानित होने वाली महिलाओं की सूची में फेस का ब्यूटी और मिस दौसा के प्रथम विजेता श्रुति शर्मा, द्वितीय विजेता शीतल विश्वकर्मा, तृतीय विजेता ललिता खींची, मिस दौसा की द्वितीय विजेता रितिका जांगिड़ और तृतीय विजेता भूमिका जांगिड़ को स्मृति चिन्ह एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्लेम इंडिया के फाउंडर गिरीश सिंह और मेकअप आर्टिस्ट अजय कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुस्कान खान, कल्पना गोस्वामी, शीतल जोशी, भावना शर्मा, मोना, शानू, शिवानी, रश्मि, सुमन किरण शर्मा, सिमरन महावर और खुशबू सहित कई महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन टीना शर्मा ने किया।