2 सितंबर को साय 5:30 बालचंद पाड़ा से शोभायात्रा नगर परिषद सभापति मधु नुवाल द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ रामप्रकाश टॉकीज से रवाना की गई। जो शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई खोजा गेट रोड से मेला स्थल कुंभा स्टेडियम पहुंची। जहां कार्यक्रम के अतिथि पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा तीज माता की आरती की गई। शोभायात्रा में बाबा बलवंत सिंह का रथ शामिल था। इसके आगे 20 घुड़ सवार ध्वज लेकर चल रहे थे। साथ ही शिव पार्वती की झांकी, श्याम दरबार, महाबली बजरंगबली, राधा कृष्ण, रामापीर कच्ची घोड़ी, शाही घुड सवार, घोड़े, पंजाब बैंड व मस्क बैंड आकर्षण का केंद्र रहे। बैंडबाजों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वर लहरिया बिखरते हुए लोगों के मन को भर रहे थे। इसके साथ शोभायात्रा में एक सुसज्जित विमान में श्रृंगारित कजली तीज माता शामिल थी। शोभायात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर की छतें व सड़के लोगों से अटी हुई थी इस दौरान नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, पार्षद टीकम जैन, इरफान इल्लू, हेमंत वर्मा, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, विजय सिंह गहलोत, बालमुकुंद सोनी, संदीप देवगन, रामराज अजमेरा, जितेंद्र मीणा, जितेंद्र दाधीच, ममता शर्मा, मोनिका शेरगढ़िया, सूरज बिरला, संध्या रावल, राजेश शेरगढ़िया, रविशंकर गौतम, राजकुमार दाधीच ओमप्रकाश जांगिड़ आदि शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.