कृषि विभाग के जिला स्तरीय प्रशिक्षण हॉल में मंगलवार को जिले के सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई । संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दौसा पी०सी० मीणा ने बताया कि जिले को वर्ष 2023- 24 में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे फार्म पौंड , कांटेदार तारबंदी ,कृषि यंत्र ,सिंचाई पाइप लाइन, चाफ कटर , रिज बेड मेकर , नेपियर घास , कंपोस्ट यूनिट ,परंपरागत कृषि विकास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्रगति कर 20 सितम्बर से पहले आवंटन अनुसार शत प्रतिशत प्रशासनिक स्वीकृति जारी करवाने के निर्देश प्रदान किए गए।कृषि अधिकारी दौसा अशोक कुमार मीणा ने विभाग द्वारा संचालित कांटेदार तारबंदी योजना के बारे में सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों को जानकारी दी गई एवं योजना की प्रगति की समीक्षा कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि व अधिकारी मुख्यालय बार की गई। कृषि अधिकारी फसल दौसा धर्म सिंह गुर्जर ने बैठक में फार्म पौंड निर्माण, फसल प्रदर्शन, मिनिट्स आयोजन, परंपरागत कृषि विकास योजना, नेपियर घास, कंपोस्ट यूनिट आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी व योजना की प्रगति की समीक्षा की गई ।सहायक निदेशक कृषि विस्तार दौसा नवल किशोर मीणा ने सभी सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षको को क्षेत्र में उपस्थित रहकर किसानों से नियमित संपर्क कर विभाग की योजनाओं से पात्र एवं इक्छुक किसानों को समय पर लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए। मीणा ने बताया कि जिन कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा समय पर आवंटित लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित नहीं की जावेगी उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जावेगी।कृषि अधिकारी दौसा सुरज्ञान सिंह गुर्जर ने कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दी गयी । कृषि अन्वेषक दौसा घासीराम मीना ने प्रधानमंत्री फसल बीमा व फसल कटाई प्रयोग आयोजन के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर कृषि अधिकारी दौसा एल० एन० शर्मा , पी० डी० शर्मा एवं सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.