Download App Now Register Now

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास एवं आमजन का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है तथा इसी उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए विगत चार वर्षों से ऐतिहासिक निर्णय लेकर कार्य किए जा रहे हैं। 

जूली ने शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के चांदूकी, कारोली एवं बहादुरपुर में करोडों रूपये की लागत राशि से निर्मित डाम्बर सडक निर्माण के कार्य सहित अन्य विकास के कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुड गर्वेनेंस पर कार्य करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है जिनसे प्रदेवासियों को निरन्तर लाभांवित किया जा रहा है। 

जूली ने अलवर ग्रामीण के गांव चांदूकी में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने हेतु बड़ी संख्या में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले गए हैं जिनमें अध्ययन कर बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। 

जूली ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अलवर ग्रामीण सडक तंत्र में आगे बढकर प्रदेश में विकास के मॉडल का नया इतिहास लिख रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा तंत्र को मजबूती प्रदान करते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बडी संख्या में सीएचसी, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र खोलकर ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। 

जूली ने ग्राम कारोली में मिलकपुर से कारोली तक डामर सडक, एसएच-25 से कारोली सडक का शेष कार्य व सादूका कब्रिस्तान से हुकमी सरपंच के बास तक सडक का एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोली (अंग्रेजी माध्यम), नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तथा अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार ग्राम बहादुरपुर में 6.50 करोड रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन व नगर पालिका में अन्य जनहित के विकास कार्यों का उद्घाटन, राजकीय गूजरमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के नव निर्मित भवन, नगर पालिका मंडल बहादुरपुर के नवीन भवन आदि का उद्घाटन किया।

उन्होंने बहादुरपर में ही डामर रोड निर्माण कार्य डेयरी से श्मशान घाट की ओर तक, डामर रोड निर्माण कार्य साहून के मकान से शेखपुर की ओर तक, रेलवे स्टेशन मैन रोड से गंगागिरि आश्रम भावरियों की ढाणी तक, रामगढ रोड से रामगढियों का नंगला की ओर तक, सीआरपीएफ रोड से सोनया का बास की ओर तक, ऐतिहासिक किले के सौन्दर्यकरण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य बत्तू माली के घर से गौरी मंदिर से मैन मार्केट, सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य बस स्टैण्ड से मैन मार्केट तक, सीसी रोड निर्माण कार्य नाहरपुर जौहड से रमेश कुमार के घर तक, राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन एवं विभिन्न डामर सडकों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम कारोली में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। 

इस अवसर पर चेयरमेन संजय गर्ग सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |