Download App Now Register Now

फडणवीस ने गहलोत पर साधा निशाना,उखाड़ फेकेंगे भृष्ट सरकार को

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सोजत पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।सोजत मे भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा मंगलवार को दोपहर 4 बजे यात्रा सोजत शहर मे पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ पड़ा। शहर के महावीर सर्किल पर पार्टी कार्यकर्ता ने हाथों में पार्टी का झंडा लिए खड़े रहे और जैकारे लगाते हुए । भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत एवं बहुमान किया ।महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस परिवर्तन यात्रा में सोजत में कांग्रेस एवं विपक्षियों पर जमकर बरसे उन्होंने अपने 20 मिनट के भाषण की शुरुआत सियापति राम चंद्र की जय, पवन पुत्र हनुमान की जय, बोलो रे भाई सब संतन की जय एवं जय जय श्रीराम से करते हुए कहा कि वे जब यहां आए तो उन्होंने सुना कि सोजत शहर मेहंदी के लिए प्रसिद्ध हैं और मेहंदी हमारी माताएं बहनें हाथों पर रचाती हैं जो सौभाग्य की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सोजत की मेहंदी विश्व में इसलिए प्रसिद्ध हैं कि उसका रंग चटकदार लाल सुर्ख हैं जो उतरता नहीं हैं। इस बार राजस्थान में सोजत की मेहंदी के साथ साथ एक और रंग की चर्चा प्रसिद्ध हो रही हैं ओर वो हैं लाल डायरी लाल डायरी में अशोक गहलोत के सारे काले कारनामें है जो राजेंद्र सिंह जी गुढ़ा ने खोले हैं परंतु अभी तक लाल डायरी के दो पन्ने ही खुले हैं अब गुढ़ा एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हैं, मैं शिंदे जी से कहकर राजस्थान सरकार के पूरे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करूगा। उन्होंने कहा कि मैं शिवाजी की धरती से महाराणा प्रताप की धरती पर आया हूं जहां महाराणा प्रताप के शौर्य के किस्से बयां होते थे इसलिए राजस्थान प्रसिद्ध था परंतु इस जादूगर ने अब राजस्थान को बलात्कार में प्रथम,अपराध में प्रथम एवं भ्रष्टाचार में प्रथम पायदान पर ला खड़ा किया है। पता ही नहीं चलता यह सरकार हैं या सर्कस अब सोजत की जनता का यह फर्ज बनता हैं कि इस सरकार को उखाड़ फेंके,उन्होंने ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने माना कि भारत में 14 करोड़ लोगों की गरीबी दूर हुई हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष में भारत ने आज इतनी उन्नति की हैं कि आज विश्व के देश मोदी के पीछे-पीछे चलते हैं कोई राष्ट्राध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी लेना पसंद करते हैं तो कोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांव छुता हैं तो कोई मोदी को बोस कहता हैं। जी -20 सम्मेलन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रेटिंग और बढ़ा दी है उन्होंने कहा कि आज स्टालिन का पुत्र उदयनिधी सनातन को गाली देता हैं सनातन को खत्म करने की मांग करता हैं कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे का पुत्र सनातन को गाली देता है जबकि सनातन को मिटा देंने का स्वप्न देंखने वालें खुद खत्म हो ग ए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्ष तक राज किया परंतु जब सनातन का विरोध राम का विरोध करने पर यह पार्टी उतरी तो 55 पर सिमट कर रह गई। राजस्थान भारत का एक मात्र ऐसा राज्य हैं जिसके मंत्री और विधायक तक कहते हैं कि इस बार कांग्रेस के विधायक एक बस में समाए जितने रह जाऐंगे तो कोई कांग्रेसी विधायक कहता है कि मिनी बस आएं जितने विधायक ही बच जाऐंगे उन्होंने कहा कि इस राज में ना बिजली हैं ना पानी हैं ना रोजगार हैं। सभा पांडाल स्थल बार बार मोदी मोदी मोदी के नारों एवं भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। वहीं जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह वाकई जादूगर की सरकार है जिसके जादू से महिलाओं की सुरक्षा गायब हो गई जिसके जादू से प्रदेश बलात्कार में नबरवन राज्य बन गया जिसके जादू से प्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर वन हो गया है गहलोत के जादू से प्रदेश में बिजली गायब हो गई गहलोत के जादू से प्रदेश में पानी गायब हो गया उन्होंने कहा कि इस सरकार में आरपीएस के सदस्य खुले आम कहते हैं कि हमने पैसा दिया हैं तो पैसा वसूल भी करेगे। शेखावत ने सोजत की भूमि को भी वीरों के संघर्ष के साथ जोड़ते हुए कहा कि वीर दुर्गादास ने क ई बार सोजत को मुगलों से मुक्त करवाया उन्होंने कहा कि स्टालिन पुत्र उदय निधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष खडगे के पुत्र प्रियांक खडगे सनातन को खत्म करने की बात करते हैं जबकि गजनी आया गौरी आया अलाउद्दीन खिलजी आया औरंगजेब आया सब खत्म हो ग ए मगर सनातन कभी खत्म नहीं हुआ उन्होंने कहा कि राजस्थान में घर-घर जल योजना के तहत उन्होंने करोड़ों रुपए राजस्थान को दिए मगर मुख्यमंत्री एवं अधिकारी पैसे डकार गए सोजत के 152 गांवों में पेयजल के लिए करोड़ों रुपए दिए पर भ्रष्टाचार के पंजे ने उनका स्वयं उपयोग कर लिया आज सोजत में पांच पांच सात सात दिनों से पानी आता हैं, वह भी अपर्याप्त मात्रा में बिजली 6 घंटे देने की घोषणा के बावजूद 1 घंटे भी नहीं आती हैं, बेरोजगारों को 3500 रुपये भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार ने बेरोजगारों के साथ भी धोखा किया है उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष तक प्रदेश की जनता को लुटने वाली सरकार 300-400 रुपयें की छुट का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार जनता के साथ मजाक कर रही है जिसके विधायक एवं मंत्री तक इस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं कोई कह रहा है अबकि चुनाव में एक बस भरकर ही विधायक आऐंगे तो कोई विधायक कह रहा है मिनी बस भरकर ही विधायक विधानसभा पहुचेगे जबकि मंत्री महोदय कहते हैं कि फोर्च्यून में आए जितने विधायक ही विधान सभा पहुंचेगे जबकि मैं कहता हूं कि एक मोटर साइकिल पर बैठ सके जितने विधायक ही कांग्रेस से चुनाव जितेंगे यानि की हम दो हमारे दो जितने ही। इस मौके सभा को पीपी चौधरी, पुर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, विधायक शोभा चौहान, पूर्व सांसद पुष्प जैन सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया वही परिवर्तन यात्रा का उंट,घोडे एवं गैरियो ने जोरदार स्वागत किया। फडनवीस का सोजत पहुचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, विधायक शोभा चौहान, पूर्व सांसद पुष्प जैन, मदन राठौड़,सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व विधायक संजना आगरी, पूर्व विधायक लक्ष्मी बारूपाल, गिरवर सिंह राठौड़,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |