दबलाना थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत फरार चल रहे पांच वारंटियो को शनिवार को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी रमेश चंद्र मेरोठा ने बताया कि शंकरपुरा कंजर बस्ती निवासी बाबूलाल 45 पुत्र परथिया कंजर 7 वर्षों से वही के श्री चंद 37 पुत्र राज्या कंजर 5 वर्षों से तथा ओम प्रकाश 28 पुत्र जसवानिया कंजर 4 वर्षों से, रेण निवासी प्रकाश 35 पुत्र सुरेंद्र मोगिया 3 वर्षों से, चेता निवासी बृजमोहन 45 पुत्र भवाना बेरवा 6 वर्षों से फरार चल रहे थे । न्यायालय में तारीख पेशी पर नहीं जाने से इनके खिलाफ वारंट जारी हो रहे थे। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.