Download App Now Register Now

US ने लिया फैसला यूक्रेन को F-16 की खेप देने का फैसला, तो रूस ने चला बड़ा दांव, भारत-चीन को इस मकसद से बुलाया

अमेरिका (US) ने डेनमार्क और नीदरलैंड से यूक्रेन (Ukraine) को F-16 लड़ाकू विमानों की खेप को देने की मंजूरी दे दी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन खतरनाक फाइटर जेट विमानों को यूक्रेन भेजने का उद्देश्य रूस (Russia) की सेनाओं के खिलाफ जंग में यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करना है. एक अमेरिकी अधिकारी के बयान के मुताबिक यूक्रेन के पायलटों की ट्रेनिंग पूरा होने के बाद वहां पर F-16 विमानों की तैनाती होगी. यूक्रेन लंबे समय से रूस के हवाई प्रभुत्व का जवाब देने के लिए अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमानों को दिए जाने की गुहार लगा रहा है.

अमेरिका ने साफ गारंटी देते हुए कहा कि वह यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान मुहैया कराने की प्रक्रिया में तेजी लाएगा. इसके बारे में अमेरिका के विदश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने डेनमार्क और नीदरलैंड के विदेश मंत्रियों को पत्र भी भेजा है. ब्लिंकन ने दोनों को लिखे एक पत्र में कहा कि ‘मैं यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमानों को देने और योग्य एफ-16 प्रशिक्षकों से यूक्रेनी पायलटों के प्रशिक्षण के लिए अमेरिका का पूरा समर्थन जताने के लिए यह खत लिख रहा हूं.’ ब्लिंकन ने कहा कि ‘यह महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन इस समय अपनी संप्रभुता पर चल रहे रूसी हमले के खिलाफ खुद का बचाव करने में सक्षम हो.’ गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई में F-16 पर यूक्रेनी पायलटों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का समर्थन किया था. बहरहाल F-16 की सप्लाई के लिए तब कोई समय नहीं दिया गया था.

वहीं एक बड़ा कदम उठाते हुए रूस ने अपने पांचवीं पीढ़ी के सिंगल-सीट वाले अत्याधुनिक लड़ाकू विमान Su-75 चेकमेट के विकास प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए भारत (India) और चीन (China) को निमंत्रण दिया है. Su-75 चेकमेट के डिजाइन में में हाल ही में बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसमें दो सीटों वाला एक वेरिएंट और एक मानव रहित वेरिएंट का विकास भी शामिल है. Su-75 चेकमेट यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) की सहायक कंपनी सुखोई की योजना है. यह उन्नत लड़ाकू विमान नई पीढ़ी के हल्के बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान के लिए रूस का प्रतिनिधि विमान है.

इंडियन डिफेंस रिसर्च विंग (Indian Defense Research Wing) की एक रिपोर्ट के मुताबिक Su-75 चेकमेट को कम रडार सिग्नेचर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से बनाए जाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे विशेष रूप से मिग-35 और Su-57 की अगली पीढ़ी का फाइटर जेट माना जा रहा है. Su-75 चेकमेट की एक बड़ी खासियत यह है कि यह सिंगल-इंजन लड़ाकू विमान के है. यह एक संकेत है कि इसे निर्यात बाजार के लिए उन देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बनाया जाना है जो कम बजट में सिंगल इंजन वाले स्टील्थ लड़ाकू विमान की तलाश कर रहे थे.

Su-75 चेकमेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए भारत और चीन को दिया गया निमंत्रण अत्यधिक रणनीतिक महत्व रखता है. दोनों देशों के पास अपने-अपने महत्वाकांक्षी पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट प्रोग्राम हैं. भारत ने विशेष रूप से रूसी Su-57 पर आधारित एक एडवांस फाइडट जेट विकसित करने के लिए लगभग एक दशक पहले रूस के साथ एक संयुक्त उद्यम शुरू किया था.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |