जोधपुर ग्रामीण और फलौदी थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक लाख रुपये के इनामी आरोपी विशनाराम विश्नोई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। विशनाराम मोस्टवांटेड आरोपी है और उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं, विशनाराम 0029 नाम से गैंग भी चलाता है।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी विनीत कुमार बंसल एवं जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की देख-रेख में जिला फलौदी के ASP सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में जिला विशेष शाखा जोधपुर ग्रामीण प्रभारी लाखाराम पुलिस निरीक्षकों टीम, लोहावट थाना बद्री प्रसाद पुलिस निरीक्षक व टीम, थाना भोजासर टीम, थाना मातोडा टीम व ज़ाब्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोस्टवांटेड एक लाख रुपये के इनामी अपराधी विशनाराम जांगू निवासी जालौडा पुलिस थाना लोहावट को राउंडअप किया है। भागने के प्रयास मे अभियुक्त विशनाराम के पैर में चोट आई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अपराधी विशनाराम उर्फ़ विशना जांगू पुत्र मोहनराम जांगू विश्नोई निवासी जालौड़ा थाना लोहावट को गिरफ्तार करने हेतु जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण औऱ जिला फलोदी की पुलिस टीम क़े साथ आपसी सहयोग से गांव दयाकोर थाना लोहावट से दस्तयाब किया।
जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण एवं कांस्टेबल राकेश पुलिस लाइन की सूचना औऱ तकनीकी डेटाबेस क़े आधार पर इनामी अपराधी की दयाकोर गांव में आने की सूचना पर फलोदी जिला पुलिस क़े साथ गांव दयाकोर क़े पास पहुंचने पर वांटेड राज्य स्तरीय अपराधी ने पुलिस टीम की घेराबंदी तोड़ कर स्कार्पिओ से उत्तर कर भागने लगा जिस पर तारबंदी में उलझ कर गिर गया औऱ पत्थर से पैर में चोट आई। इस सन्दर्भ में मुल्जिम विशनाराम के ख़िलाफ़ राज्य कार्य में बाधा एवं पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.