रामनगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर जारी है. रामलला के मंदिर निर्माण की लेटेस्ट फोटो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से साझा किया गया है. अधिकारी सोशल साइट पर फोटो साझा कर मंदिर निर्माण की प्रगति को आम जनमानस के सामने रखा गया है. फोटो से स्पष्ट हो रहा है कि भव्य मंदिर आकर ले रहा है. भगवान राम लला के मंदिर में की गई खूबसूरत नक्काशी और परिक्रमा मार्ग की फोटो ट्रस्ट ने किया जारी है. बता दें कि समय-समय पर राम लला के मंदिर निर्माण के प्रगति की फोटो ट्रस्ट द्वारा जारी की जाती है.
बता दें कि जनवरी 2024 में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी मठ और मंदिरों के संत-महंत जुटे हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद के अपील के बाद अयोध्या के प्राचीन मंदिर के सिद्ध महंत महात्यागी आत्मानंद दास नेपाली बाबा" सामने आए हैं. राम भक्तों के लिए विश्व हिंदू परिषद को 500 कुंटल अनाज समर्पित करेंगे. रामघाट स्थित आश्रम पर प्राण प्रतिष्ठा तक अनवरत धार्मिक अनुष्ठान चलेगा. महात्यागी आत्मानंद नेपाली बाबा 9 दिन का अनुष्ठान करेंगे.
श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी पूजा पद्धति और गुरु परंपरा से जुड़े 4000 साधु-संत आमंत्रित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही आमंत्रित लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे. सुरक्षा कारणों से आमंत्रित संत अपने साथ चवर, छत्र, चरण पादुका जैसे प्रतीक चिन्ह नहीं ले जा सकेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिनके घर के किसी सदस्य ने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी उनको भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि पूरे भारत के राम भक्त अयोध्या में जैसा कार्यक्रम हो रहा है वैसा ही कार्यक्रम अपने घरों और मंदिरों में करें.
राम मंदिर के सुरक्षा और जन्मभूमि पथ के साथ जन्मभूमि पथ पर प्रवेश द्वार के स्तंभों की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी सामने आई है. जन्मभूमि पथ पर 10 कैनोपी यात्रियों को गर्मी और बरसात से राहत दिलाएगी. जन्मभूमि पथ पर प्रवेश के लिए दो विशालकाय स्तंभ लगाए जाएंगे जो बेहद आकर्षक होंगे.
राम मंदिर में प्रवेश के लिए सुरक्षा का मास्टर प्लान भी तैयार कर लिया गया है. जनवरी 2024 में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. रामलला के विराजमान होने के पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जन्मभूमि पथ और रामलला का परिसर.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.