अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनने के लिए डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने इन दिनों पूरी ताकत लगा रखी है। 27 सितंबर को जवाहर रंगमंच पर हुई डेयरी की आपसभा में भी पशु पालकों ने चौधरी को पुष्कर से टिकट देने की मांग रखी है। समर्थक पशुपालकों का कहना रहा कि गांव गांव में डेयरी के संग्रहण केंद्र हैं और दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के माध्यम से चौधरी गत 28 वर्षों से ग्रामीणों से जुड़े हुए हैं। चौधरी के समर्थक इसलिए भी उत्साहित हैं कि पुष्कर में करीब 65 हजार जाट मतदाता माने जा रहे हैं। किसान वर्ग के माने जाने वाले जाट समुदाय में चौध्री की विशेष लोकप्रियता है। चौधरी को भी उम्मीद है कि इस बार उन्हें पुष्कर से उम्मीदवार बनाया जाएगा। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा काफी मददगार होंगे। कांग्रेस के जन आंदोलनों में भीड़ जुटाने में चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका है। डोटासरा के निर्देश पर चौधरी हर आंदोलन में बसों में भर कर ग्रामीणों को ले जाते हैं। चौध्री क लोकप्रियता से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वाकिफ हैं। सीएम गहलोत सार्वजनिक मंचों से चौध्री की तारीफ कर चुके हैं। ग्रामीणों में चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 28 वर्षों से डेयरी के निर्वाचित अध्यक्ष हैं। चौधरी ने अपने प्रयासों से अजमेर डेयरी को देश की सर्वश्रेष्ठ डेयरी बनाया है। आज सभी दूध संग्रहण केंद्र कम्प्यूटराइज्ड हैं। दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर पांच रुपए का अनुदान दिलवाने में भी चौध्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.