राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि रूस ने एक शक्तिशाली नई रणनीतिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. हालांकि पुतिन ने इस संभावना से इनकार किया है कि रूस तीन दशकों से अधिक समय में पहली बार परमाणु विस्फोट वाले हथियार परीक्षण कर सकता है.
व्लादिमीर पुतिन ने यह चेतावनी भी दी कि देश की संसद परमाणु परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाने वाली संधि के अनुमोदन को रद्द कर सकती है. पुतिन ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला करने के बाद दुनिया को कई बार रूस की परमाणु शक्ति के बारे में चेताया है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिमाग वाला कोई भी शख्स रूस के खिलाफ परमाणु हथियारों का प्रयोग नहीं करेगा. व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘अगर इस तरह की कोई हिमाकत करता है तो हमारी सैकड़ों की संख्या में मिसाइलें हवा में नजर आएंगी. इसके बाद एक भी दुश्मन के बचने की उम्मीद नहीं होगी.’
पुतिन ने पहली बार कहा कि रूस ने हजारों मील की संभावित रेंज वाली परमाणु-संचालित और परमाणु-सक्षम क्रूज मिसाइल ब्यूरवेस्टनिक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. विदेश नीति विशेषज्ञों के मंच पर अपने संबोधन में पुतिन ने घोषणा की कि रूस ने बुरेवेस्तनिक क्रूज मिसाइल और सरमात हैवी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण कार्य प्रभावी तरीके से पूरा किया है तथा इनका उत्पादन करेगा. ‘बुरेवेस्तनिक’ का शाब्दिक अर्थ ‘‘तूफानी लड़ाका’’ है. पुतिन ने पहली बार 2018 में इसका जिक्र किया था.
‘बुरेवेस्तनिक’ के बारे में काफी कम जानकारी उपलब्ध है. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने इसका कोडनेम ‘स्काईफॉल’ रखा है. कई पश्चिमी विशेषज्ञ इस पर संदेह करते रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि परमाणु इंजन अत्यधिक अविश्वसनीय हो सकता है. माना जाता है कि यह परमाणु हथियार या पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है और यह संभावित रूप से अन्य मिसाइलों की तुलना में अधिक समय तक ऊपर रह सकता है और परमाणु प्रणोदन के कारण बहुत अधिक दूरी तय कर सकता है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.