Download App Now Register Now

नगर परिषद द्वारा आयोजित कुंभा स्टेडियम तीज मेला मंच पर मंगलवार रात को अखिल भारतीय राजस्थानी कवि सम्मेलन आयोजित हुआ

मंगलवार क़ी रात को तीज मेले में अखिल भारतीय राजस्थानी कवि सम्मेलन आयोजित हुआ! जिसमें कवियों ने श्रृंगार रस, वीर रस, व्यंग्य रस आदि में काव्य पाठ कर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष नीरज गोयल, सचिव गौरव नुवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश तापड़िया,  जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियंता मोरपाल मीणा ने अतिथि के रूप में शिरकत की।

अतिथियों का सभापति मधु नुवाल व मेला समिति सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की वंदना 'मारी जीभ की जाजम पर डेरा डाल द....' के साथ हुई। जिसका गायन कवि मुकुट मणिराज ने अपने मुखारविंद से किया। कार्यक्रम भोर तक चला। 

कार्यक्रम में कवि बाबू बंजारा ने पाक पर हमला बोलते हुए कहा कि थारा बाड़ा का टट्टू न लट्टू जू फोडगा.... उन्होंने महाराणा प्रताप के चेतक की महिमा बताते हुए कहा कि 'क सुतो काई र चेतक जाग युद्ध म दोस्ती और निभाला र धरा की सेवा कर ला र....'

कवियत्री नैना नसीब ने रुत ने ओढ़ी प्रीत की चादर नया-नया इजहार हुआ है... गजल पाठ कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। मुस्लिम कवियत्री नैना नसीब ने रामायण की चौपाई पढ़ी। जिस पर दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नैना नसीब का अभिवादन किया। नैना ने सांप्रदायिक व सामाजिक सौहार्द को लेकर भी गजल पेश की।

कवि देशबंधु दाधीच ने लोक लाज तो खुटीया टक गई या छोरियां का चक्कर में... व श्रोताओं की मांग पर बफर डिनर का पाठ भी किया।

कवि रमेश राजस्थानी ने मेथी, पालक, चमेली व मूली सरपंच चुनाव को लेकर व्यंग्य रस के रूप में कविता का पाठ किया।

कवि राजेंद्र पंवार ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए कोटा के अजय आहूजा को याद करते हुए कविता का पाठ किया। ओज स्वर में पाठ करते हुए कहा कि तिरंगे में लिपटा शहीद का शव शहर आया था... जवान बेटे की लाश लेकर पिता कंधों पर ढोता है। कविता पढ़ते हुए देशभक्ति की अलग जगाई। कवि अखिलेश अखिल ने नारी के सम्मान में राजस्थानी गीत जीसू छोरी बन सुहागण जीसू समली लाग नारी गाकर सुनाया।

अंदाज हाडौ़ती ने गोरी थारो रूप कमल को री फुल मोरा पिया ओ मन डोल रहयो.... गीत गया। वीर रस के कवि गिरधर अद्भुत ने यह मौसम मस्ताना था जब अभिनंदन आया था.... व वंदे मातरम गाते गाते भगत सिंह फांसी पर लटक गया.... जोरदार ओजस्वी स्वरों में कविता पाठ कर श्रोताओं में जोश भर दिया चहुंऔर से तालियां गूंज उठी।

कवि पीयूष पाचक ने हास्य व्यंग्य में म्हाकी आन बान शान तीज बून्दी की वीरता की पहचान छ: तीज... अंग्रेजी औलाद की कौम होगी भारत की धरती लंदन की रोम होगी.... कविता का पाठ हाडौ़ती में कर श्रोताओं को लुभाया। पंडित देवेंद्र वैष्णव ने बगीचे में कहीं गुलाब देखा मोहब्बत की दुकान देखी.... व चीनियों की आंखे देखों शर्ट के बटन जैसी मानो इंडिया में नवजात पैदा हुए हो.... कविता पढी। कवि राजकुमार बादल ने तीखी तीखी बकरा दाडी उंडी आखियां पिचकिया गाल..... साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग के बारे में भी कविता पढ़ी। रामवतार नागर ने आजादी का कीर्ति क्लब सजा दे नमन मेरा उन मां को.... ओजस्वी वाणी में पाठ किया। संचालन कवि बाबू बंजारा ने किया।

इस दौरान उपसभापति लटूर भाई, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, इरफान इल्लू, प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, संदीप देवगन, ममता शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश शेरगढिया, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, अमीषा जैन, चंदन शर्मा, यशवंत दाधीच, शुभ दाधीच, आदित्य सहित कई मौजूद रहे।

कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम आज तीज मेला मीडिया प्रभारी हेमराज सैनी ने बताया कि मेला मंच पर गुरुवार को कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें कव्वाल जुनैद सुल्तानी एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश करेंगे। 

सैनी ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित होने वाली स्टार नाइट कार्यक्रम में ख्यातनाम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने ग्रुप के 50 कलाकारों के साथ मंच पर प्रस्तुति देगी। इस कार्यक्रम का समय सायं 7 बजे से रात 10:30 बजे तक रहेगा।

मेला मंच पर 9 सितंबर को आयोजित हुए स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों के परिणाम की निर्णायकों ने घोषणा कर दी। सभापति मधु नुवाल ने बताया कि सभी विजेताओं को 17 सितंबर को मेला मंच पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें एकल डांस बालिका ( जूनियर वर्ग ) में प्रहिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही निशा सैनी, समीक्षा मीणा द्वितीय एवं निक्की नामा व जोया बानो तृतीय स्थान पर रही।

एकल डांस बालक वर्ग में सुनील नायक ने प्रथम स्थान प्रिंस ने द्वितीय स्थान व अर्जुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

युगल डांस में रितिका सैन एवं सोनाक्षी गुर्जर ने प्रथम स्थान निक्की नामा एवं दीक्षित नामा ने द्वितीय स्थान वही दीपिका एवं टीना कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

समूह डांस में अमीषा मीणा ने प्रथम स्थान दिव्या मीणा ने द्वितीय स्थान निक्की टीम समूह ने तृतीय स्थान हासिल किया है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |