13 एवं 14 सितम्बर को सम्पूर्ण राजस्थान में राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा पैट्रोल पम्प बंद रखने का आह्वान किया गया है। जिसके चलते पेट्रोल पंप पर आज सुबह 10:00 बजे से पूर्व वाहनों में पेट्रोल भराने वालों की पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में भीड़ रही। वही पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि राजस्थान में राज्य सरकार ने जो वेट दरों में वृद्धी की हुई है उससे राजस्थान राज्य में पेट्रोल/डीजल/ऑयल पडोसी राज्यो के मुकाबले 13 रू. एवं 5 रू. महंगा हो गया है। जिसके कारण राजस्थान के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल / डीजल / ऑयल की बिक्री में गिरावट आई है। दौसा जिला भी इस अतिरिक्त भार से अछूता नही है। दौसा जिले से यूपी, हरियाण की सीमा नजदीक होने के कारण, दौसा जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर इसका सीधा असर पड़ा है। जिले के पेट्रोल पम्प जो कि नेशनल हाईवे जयपुर-आगरा रोड पर स्थापित है लगभग बन्द होने के कगार पर है ऐसे में पम्प मालिक व कार्यरत स्टाफ पर जीवन यापन करने का जबरदस्त दबाव है। पेट्रोल ऐसोसिएशन जिला दौसा भी इस बन्द का पूर्ण समर्थन करते हुये जिले के सभी पेट्रोल पम्प 13 एवं 14 सितम्बर, 23 को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पूर्ण बिक्री व खरीद स्थगित रखेंगे। जनता को जो असुविधा होगी उसके लिये हमें खेद है। इस महंगाई की मार से जनता की जो कमर टूट गई है उसके पक्ष में खड रहने के लिये व राज्य सरकार द्वारा वेट दरों को अन्य राज्यों के समान जब तक नहीं करती है तब तक राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन आन्दोलन के लिये कृत संकल्पित है। मांगे नहीं मानी तो 15 सितंबर को अनिश्चितकालीन पेट्रोल पंप बंद कर दी जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.