Download App Now Register Now

सडक हादसा में 12 श्रद्धालुओं की मौत,भावनगर गुजरात से हरिद्वार जा रहे थे श्रद्धालु

जयपुर नैशनल हाईवे-21 स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के गाँव हन्तरा ओवर ब्रिज पर खडी एक स्लीपर कोच बस में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाओं की संख्या 7 है। ये बस गुजरात प्रान्त के भावनगर जिले से हरिद्वार वाया मथुरा वृन्दावन होकर जा रही थी। हादसे की भनक लगते ही घटना स्थल के निकटवर्ती गाँव सहित भरतपुर जिले के लोग मदद के लिए आए और जिला कलैक्टर लोग बन्धु एवं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आबीएम अस्पताल में भर्ती घायलों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, सडक परिवहन और राजमार्ग केन्द्रीय मन्त्री नितिन जयराम गडकरी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमन्त्री पटेल भूपेन्द्र भाई रजनीकान्त, उत्तरप्रदेष के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत, सांसद रंजीता कोली, भाजपा नेता यश अग्रवाल, भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार आदि ने गहरा दुःख जताया और जिला प्रशासन सहित जिले के वरिष्ठ लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए दूरभाष पर घायल व मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने हादसा में मृतक के परिजनों को प्रधानमन्त्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 सितम्बर बुधवार को सुबह करीब 5-6 बजे एक बस जयपुर की ओर से भरतपुर की ओर जा रही थी। लखनपुर थाना क्षेत्र के गाँव हन्तरा के ओवर ब्रिज पर चढाई करते समय बस में खराबी होने के कारण खडी हो गई। बस में करीब 50-60 सवारियां सवार थीं। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बस में टक्कर मार दी और वाहन चालक अपने वाहन को लेकर घटना स्थल से निकल गया। हादसा में बस में सवार 7 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। शेष सवारियां बाल-बाल बच गईं। हादसा में सवारियों के सव फोरलेन के ओवर ब्रिज पर इधर-उधर बिखर गईं। हादसे में हुए धमाके की आवाज सुन गांव हन्तरा के लोग मौके पर आए और इधर-उधर से गुजर रहे वाहन चालक व राहगीरों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे के कारण नैशनल हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद ही एनएचएआई और टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम व एम्बूलेंस समय पर नहीं आईं। इनके देरी से आने पर क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी प्रकट की। सूचना पर लखनपुर, नदबई, हलैना थाना एवं ढहरामोड पुलिस चॉकी का जाप्ता आया। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से बस में सवार श्रद्धालुओं को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल पहुंचाया और हादसा में क्षतिग्रस्त बस तथा बिखरे शवों को हटवाकर यातायात को चालू कराया। ये लोग गुजरात प्रान्त के भावनगर जिले से धार्मिक भ्रमण करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, जो रात्रि को करीब 10 बजे अजमेर जिले के पुष्कर धाम से दर्षन कर मथुरा-वृन्दावन को रवाना हुए। रास्ते में नदबई उपखण्ड के गांव हन्तरा के पास हादसा हो गया। लखनपुर पुलिस के अनुसार हादसा में अन्तूभाई पुत्र लालजी, नन्दराम पुत्र मयूर, कल्लो वेन, भरत पुत्र भीका, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मंजीभाई, अम्बा पत्नी घीडा, कम्बू वेन पत्नी पोपट, रामू वेन पत्नी उदा, मधुवेन पत्नी अरविन्द दागी, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी, चूडा समा आदि की मौत हो गई। ये सभी गुजरात प्रान्त के भावनगर जिले के गांव डीहोर निवासी हैं। मृतकों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्डम कराया गया और शव उनके परिजनों को सोंप दिए गए। हादसा में घायल हुए 4 श्रद्धालुओं की हालत गम्भीर होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसा की दूरभाष पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं गुजरात के मुख्यमन्त्री पटेल भूपेन्द्रभाई रजनीकान्त आदि ने कई बार जिला कलैक्टर व एसपी से घटना की जानकारी लेते रहे और घायलों की कुशलक्षेम पूंछते रहे। इनके अलावा मुख्यमन्त्री अषोक गहलोत, पीडब्ल्यूडी केबिनेट मन्त्री भजनलाल जाटव, सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली, जनसेवक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम, समृद्ध भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता, जिला प्रमुख जगतसिंह, पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख द्वारका प्रसाद गोयल, ए-ए क्लास ठेकेदार योगेश चाहर, भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार आदि ने सडक हादसा पर दुःख प्रकट करते हुए मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की। जिला कलैक्टर एवं एसपी ने अपनी मौजूदगी में 12 शवों को चार एम्बूलेंसों से भावनगर गुजरात के लिए रवाना किया और शेष यात्रियों को एसी बस के माध्यम से उनके गांव रवाना किया। एम्बूलेंसों के साथ तहसीलदार रामसोगरवाल, पटवारी अनिल व मुकेश गुप्ता को भेजा गया। जिला कलैक्टर ने बताया कि आरबीएम अस्पताल प्रशासन को घायलों के उचित ईलाज व हर सम्भव मदद के लिए प्रशासन व जिले के अनेक लोग लगे हुए हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |