Download App Now Register Now

क‍िसी का पर‍िवार था सेना में, कोई पहले अटेम्प्ट में बना लेफ्टिनेंट, क‍िसी के प‍िता रह चुके हैं IG, जानें शहीद अफसरों की कहानी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यून‍िट के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए. कर्नल मनप्रीत सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे और प्रतिष्ठित सेना मेडल म‍िल चुका है. जैसे ही सेना को आतंक‍ियों की मौजूदगी की जानकारी म‍िली तो एक ऑपरेशन लॉन्‍च क‍िया गया. इस ऑपरेशन में खुद कमांड‍िंग ऑफ‍िसर मौके पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे तो आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में कमांड‍िंग ऑफि‍सरों को गोली लगी. जहां यह गोलीबार हुई वहां पर घना जंगल था इसके चलते सेना अपने अफसरों का इवेक्युएशन नहीं हो सका. बताया जा रहा है क‍ि ज्‍यादा खून बह जाने के चलते उनकी मौत हो गई. कमांड‍िंग ऑफ‍िसर कर्नल मनप्रीत सिंह पिछले 5 साल से अनंतनाग ज‍िले में पोस्टेड थे.

कर्नल कर्नल मनप्रीत सिंह पहले वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक सेकेंड इन कमांड के तौर पर तैनात थे और उसके बाद वह कमांड‍िंग अफसर के तौर पर 19 RR का बागडोर संभाल रहे थे. मनप्रीत स‍िंह को सेना मेडल से भी नवाजा गया था. वहीं इस साल 15 अगस्‍त को मेजर आशीष धौंचक को भी सेना मेडल अवॉर्ड से इस 15 अगस्त को नवाजा गया था. सूत्रों के मुताबिक यह वही आतंकी गुट हो सकता है, जिसमें रमजान के दौरान राजौरी में सेना के ट्रक पर हमला किया था, जिसमें 5 सैनिकों की जान चली गई थी.

हरियाणा के पानीपत जिले के बिंझौल गांव के लिए बुधवार का दिन किसी सदमे से कम नहीं था. खबर आई कि गांव का लाल मेजर आशीष ढौंचक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए. जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को म‍िली तो वहां पर शोक छा गया. अब आशीष के बचपन और बहादुरी के किस्सों की लोग चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, शहीद मेजर आशीष पानीपत जिले के बिंझौल गांव के रहने वाले थे. वह तीन बहनों का इकलौता भाई थे. बताया जा रहा है कि आशीष छह माह पहले अपने साले की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे. था. उनके पिता और मां पानीपत के सेक्टर-7 में किराए के मकान में रहते हैं.

आशीष धौंचक ने 2013 में पहले ही परीक्षा में एसएसबी की परीक्षा पास की और लेफ्टिनेंट बने. बचपन में अपने साथी दोस्‍तों के साथ चोर-पुल‍िस खेलते वक्‍त आशीष हमेशा पुल‍िस बनते थे और उनका शुरुआत से रूझान सेना और पुल‍िस की तरफ था. बताया जा रहा है क‍ि आशीष का पार्थ‍िव शरीर उनके घर पहुंचेगा. उनके पैतृक गांव बिंझौल में राज्य के सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आतंकी हमले में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह अपने पीछे पर‍िवार में पत्‍नी और दो बच्‍चे छोड़ गए हैं. उनका बड़ा बेटा 7 साल का है और बेटी ढाई साल की है. शहीद कर्नल का पर‍िवार पंचकूला के सेक्‍टर-26 में रहता है. शहीद कर्नल की पत्‍नी जगमीत कौर श‍िक्ष‍िका हैं. शहीद मनप्रीत स‍िंह के दादा और प‍िता भी सेना में रहे हैं. कर्नल मनप्रीत के दादा शीतल स‍िंह, उनके पिता लखमीर स‍िंह और चाचार रणजीत स‍िंह भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इनके प‍िता ने सेना से र‍िटायरमेंट लेने के बाद पंजाब यून‍िवर्स‍िटी में काम क‍िया था. प‍िता के न‍िधन के बाद कर्नल मनप्रीत सिंह के छोटे भाई अपने प‍िता की जगह नौकरी करने लगे.

आतंकी हमले में शहीद होने वाले डीएसपी हुमायूं भट्ट के शव को बुधवार देर शाम बडगाम के हुम्हामा में बुधवार देर रात सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. हुमायूं पुलवामा जिले के रहने वाले थे, लेकिन काफी समय से हुम्हामा में रह रहे थे. बताया जा रहा है क‍ि आतंकी हमले में घायल होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया तो डॉक्‍टरों ने उनके मृत घोषित कर द‍िया.

डॉक्‍टरों ने बताया क‍ि हुमायूं भट्ट का ज्‍यादा खून बहने के चलते न‍िधन हुआ है. हुमायूं की दो महीने की बेटी है और उनके प‍िता गुलाम भट्ट जम्‍मू कश्‍मीर पुल‍िस में आई के पद से र‍िटायर हुए हैं.
5 किलोग्राम रिफिल वाले कनेक्शन की कीमत 1,300 रुपये निर्धारित की गई है. योजना के प्रावधानों के अनुसार परिवारों को एक स्टोव और पहली रिफिल भी बिना शुल्क दिए दी जाएगी. उज्ज्वला पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख सामाजिक कल्याण योजनाओं में से एक है. इसे मई 2016 में गरीब घरों की महिलाओं को ‘चूल्हों’ से निकलने वाले धुएं के प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था. इस योजना ने देश में एलपीजी की पहुंच को 2016 में 62 फीसदी से बढ़ाकर 100 प्रतिशत के करीब पहुंचाने में मदद की. वर्तमान में औसत वार्षिक खपत प्रति उज्ज्वला परिवार में लगभग चार रिफिल है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |