सेठ रोशन लाल गोयल सेवा समिति व राहुल गोयल फाउंडेशन के द्वारा कस्बा हलैना में आयोजित समाजसेवी राहुल कुमार गोयल की छठवीं पुण्यतिथि पर राजनीतिक व गैर राजनीतिक के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओ ने कहा कि स्व राहुल गोयल परोपकारी तथा समाजसेवी थे, ये हमेशा आमजन की मदद करते थे। राहुल गोयल का एक ही सपना था की कस्बे में एक बड़ा अस्पताल बनी, लेकिन राहुल गोयल कम आयु में दुनिया को छोड़कर चले गए। स्व. राहुल गोयल के सपने को साकार करने को उनके पिता वासुदेव गोयल व मां गीता गोयल और बड़े भाई रवि गोयल, रेखा गोयल ने ट्रॉमा सेंटर व अस्पताल के लिए भूमि दान में दी जिस भूमि की कीमत वर्तमान में 20 करोड रुपए से अधिक है। स्वर्गीय राहुल गोयल को कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव,हलैना पूर्व सरपंच लखमी सिंह, पूर्व सरपंच वासुदेव प्रसाद गोयल, पत्रकार विष्णु मित्तल,पत्रकार लक्ष्मन देशवाल, पत्रकार थान सिंह, पूर्व पंच विनोद मित्तल, राजेश सिंघल ठेकेदार, हर्षिता कुमारी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.