दौसा जिले के सिकराय से ईरिक्शा में सवार दंपति पगड़ी की रश्म में बांदीकुई जा रहे थे। इसी दौरान सिकंदरा रोड पर दो नकाबपोश बाइक सवार ने ई-रिक्शा में सवार दंपति में से महिला के गले में से सोने की चेन स्नेचिंग करके फरार हो गए। बाइक सवार जल्दबाजी में चैन स्नेचिंग करने वाले बाइक सवार गिर गए। लेकिन जल्दी संभाल कर भागने में कामयाब हो गए। उसके बाद दूसरी बाइक पर दो बाइक सवार आए और उन्होंने ई-रिक्शा को दंपति गिरा दिया जिसके चलते महिला दंपति घायल हो गए। जिन्हें पहले बांदीकुई के अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला का पैर में फैक्चर होने के चलते दौसा के श्यामा देवी हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया जहां पर उनका उपचार जारी है। घायल महिला कृष्णा खंडेलवाल ने बताया कि सिकराय से बांदीकुई पगड़ी की रस्म मे जाते समय सिकंदरा रोड पर बाइक सवार नकाबपोश ने गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए उसके बाद में दो बाइक सवार आए जिन्होंने धक्का देखकर रिक्शा को गिरा दिया। जिसके चलते हम घायल हो गए। धटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे है।