जयपुर में एक युवती से मंगेतर के रेप करने का मामला सामने आया है। सगाई के बाद मुलाकात होने पर आरोपी मंगतेर ने जबरदस्ती की। शादी का झांसा देकर 5 साल तक देहशोषण करता रहा। शास्त्री नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शास्त्री नगर) किशोर सिंह भदौरिया कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि करौली निवासी 27 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। करीब 5 साल पहले उसकी सगाई शास्त्री निवासी युवक से हुई थी। सगाई होने के बाद दोनों आपस में मिलने-जुलने लगे। मुलाकात होने का फायदा उठाकर आरोपी मंगेतर ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आपस में जल्द शादी करने की बात कही।
आरोप है कि शादी का झांसा देकर पिछले 5 सालों से आरोपी मंगेतर उसका देहशोषण करता रहा। गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की गई। रिश्ता टूट नहीं जाए, इसलिए वह सब सहती रही। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी मंगेतर ने साफ मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी मंगेतर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.