जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार वैष्णव का स्थानांतरण ब्यावर होने पर स्टाफ व पत्रकारों द्वारा उन्हें साफा,प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर विदाई दी। इस मोके पर वैष्णव ने कहा कि जिले के पत्रकारों का उनके पाली कार्यकाल में बहुत सहयोग मिला। सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमो के प्रचार प्रसार में जिला कलेक्टर नमित मेहता के मार्गदर्शन व मीडिया के सहयोग तथा स्टाफ की कर्मठता से सकरात्मक तरीके से कार्य किया। पत्रकारों ने पीआरओ वैष्णव के मधुर स्वभाव और सबकों साथ लेकर कार्य करने की सराहना की। वहीं स्टाफ ने उनके नेतृत्व में अच्छे माहौल में कार्य करने की बात कहीं। इस अवसर पर एपीआरओ जयेश पँडिया,अरुण जोशी, छगन भारद्वाज, सुभाष त्रिवेदी,मनोज शर्मा,जय थावानी,ओम टेलर, आ।अमृतकुमावतसिकन्दर खान,लक्ष्मण,माली महेंद्र लखावत,संदीप राठौड़,चन्द्रशेखर राठौड़ अनवर,नरपतसिंह,जीवी देवी,कपिल ,हेमन्त कुमावत,अनिलओझा, जोगेंद्र अरुण दवे मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.