ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये लोकेश जांगिड़ टैक्नीशियन- द्वितीय टोडा ठेकला ( लाईनमैन ) कार्यालय सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लालसोट, जिला दौसा को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों मंडावरी रोड पर एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। ए.सी.बी. की दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके घरेलू कनेक्शन की डी.पी. को ट्रांसफर करने की एवज में लोकेश जांगिड़ टैक्नीशियन- द्वितीय ( लाइनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लालसोट, जिला दौसा द्वारा 11 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक नवल किशोर द्वारा मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये लोकेश जांगिड़ पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम गोल्या, तहसील लालसोट, जिला दौसा हाल टैक्नीशियन- द्वितीय ( लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लालसोट, जिला दौसा को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी टैक्नीशियन- द्वितीय ( लाईनमैन ) द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 6 हजार रूपये की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा .