एआईसीसी से दौसा लोकसभा की प्रभारी किरण चौधरी सर्किट हाउस में लोकसभा क्षेत्र के दौसा विधानसभा वार फीडबैक लेने पहुंची।जिसमें सभी ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान उपप्रधान सभापति उपसभापति मंडल अध्यक्ष एवं अग्रिम संगठनों के विधानसभा अध्यक्ष, पीएससी व एआईसीसी के पदाधिकारियो से मुलाकात कर चुनाव का फीड बैक लिया। प्रत्येक कार्यकर्ता से मौजूद चुनाव में जीत के क्या मायने होगे सरकार की योजनाओं का आम जनता में क्या मायने है और आगे चुनाव में सरकार की योजनाएं कितना चुनाव जीतने में सफल रहेगी। जिसमें दोसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को विद्यार्थियों प्रभारी किरण चौधरी ने मुलाकात कर सीट देख लिया। जिनमे दोसा विधान सभा प्रातः 11 से 12 बजे से तक विधानसभा महुआ 12 से 1:00 बजे तक बांदीकुई विधानसभा 1 से 2:00 बजे तक सिकराय विधानसभा 3 से 4 बजे तक थानागाजी विधानसभा 4 से 5 बजे लालसोट विधानसभा 5 से 6 बजे तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। पारिवारिक किरण चौधरी ने कहा कि सरकार की सरकार की जनकल्याणकारी योजना है उनके दाम पर कांग्रेस इस बार जरूर रिपीट होगी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और इस मीटिंग का उद्देश्य भी यही है कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं की बात को सुना जाए और कल कमान को बताया जाएगा की प्रत्याशी चुनाव में विनर कैंडिडेट है उसी को टिकट दिया जाएगा और उसके जीत के क्या मायने हैं विश्व को लेकर आज फीडबैक लिया जा रहा है इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र दौसा के विभिन्न विधानसभाओं के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.