देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने उच्चैन मुख्यालय पर स्थित विधायक कैंप कार्यालय पर हैप्पी इंजनीयर्स डे पर आयोजित समारोह दौरान तकनीकी अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन किया। साथ ही देश व समाज के उत्थान में भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया। इससे पहले देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने माला व स्मृति चिंह भेंटकर अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन किया।
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विगत चार साल में करीब एक हजार रुपए की सडकों का निर्माण होने, जल जीवन मिशन के तहत करीब 690 करोड रुपए स्वीकृत होने के बारे में बताते हुए जातिगत भावना को नजर अंदाज कर विकास कार्यो को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। साथ ही कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने व ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी को नजर अंदाज कर सहयोग करने का आहृवान करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने को कहा। समारोह में उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाह, नदबई ब्लॉंक अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, सहायक अभियंता के.के.गोयल, मनोज चौधरी, शिवसिंह मीणा, सरपंच परसादी जाटव, विनोद जाटव, हंसराम गुर्जर आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.