15 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी, बूँदी कार्यालय में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 40 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बूँदी रूपकला मीणा के नेतृत्व में शपथ समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष रूप कला मीणा ने बताया कि महिला कांग्रेस का 40 वा स्थापना दिवस महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया! तथा महिला कार्यकारिणी और संगठन को और अधिक तीव्र गति से मजबूती प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया! इस दौरान निर्मला शर्मा (नगर अध्यक्ष) ममता जैन (बुन्दी जमा अध्यक्ष ) रिश्वरयानी (जिला प्रवक्ता) कैलाशी बाई, छोरी बाई, गीता बाई जीनू वार्ड पार्षद कमलेश, काली भाई मीणा, दुर्गा कंवर, सुमित्रा अग्रवाल, किरण, चन्द्रकला, सुमन प्रेम, सुमित्रा, लक्ष्मी योगी, काली भाई आदि उपस्थिति रही!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.