Download App Now Register Now

न्यौठा में बाबू बाबा का मेला शुरू,रागिनी गायन व छप्पनभोग दर्शन आज,मेला शुभारम्भ के पहले दिन निकाली भव्य कलश यात्रा

पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले के उपखण्ड नदबई क्षेत्र के हलैना-नदबई मार्ग से करीब दो किमी दूरी पर स्थित गांव न्यौंठा में बाबू बाबा मेला कमेटी एवं सर्व समाज की ओर से 511 वां बाबू बाबा महाराज का विशाल मेला शनिवार को कलश यात्रा तथा दीप यज्ञ के साथ शुरू हो गया,दूसरे दिन रविवार 17 सितम्बर को बाबू बाबा की मुख्य पूजा-अर्चना,छप्पन भोग दर्शन,फूल बंगला झांकी,अन्नकूट प्रसादी व रज वितरण,रागिनी गायन आदि कार्यक्रम होंगे। मेला के पहले दिन शन्तिकुन्ज हरिद्वार गायत्री परिवार तथा मेला कमेटी के द्वारा बाबू बाबा मन्दिर से कलश यात्रा निकाली गई,जो गांव के प्रमुख रास्तों से होकर मेला स्थल पहुंची। जहां बाबू बाबा मन्दिर पर पताका फहराई गई। उक्त यात्रा में भारी संख्यां में श्रद्वालु शामिल हुए,जिसमें महिलाए सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन-गीत गाती और बच्चे-पुरूष देवी-देवताओं के जयकारे लगाते और नाचते-कूदते चल रहे थे। गांव के लोगों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं बाबू बाबा के सेवक लक्ष्मण सिंह सैनी,पुरूषोत्तम गुर्जर,झारकई सरपचं प्रेमवती चौधरी,सरपचं प्रतिनिधी बहादुर सिंह,न्यौंठा सरपचं लीलादेवी गुर्जर,सुमरन गुर्जर,लखन पाठक,सेवानिवृत जिला आयुर्वेद अधिकारी सतीश कुमार पालीवाल,रामकिसन एडवोकेट,तुलसीराम आदि ने कलश यात्रा के बाद बाबू बाबा महाराज की पूजा-अर्चना कर महाआरती उतारी। मेला कमेटी के पदाधिकारी पुरूषोत्तम मास्टर एवं लक्ष्मण प्रसाद सैनी ने बताया कि 16 सितम्बर को कलश यात्रा,लम्बीकूद व गोला फेंक खेलकूद प्रतियोगिता,दीप यज्ञ,भजन-सध्यां आदि का आयोजन हुआ। 

बाबू बाबा मेला कमेटी के द्वारा 17 सितम्बर रविवार को बाबू बाबा महाराज की मुख्य पूजा-अर्चना,छप्पनभोग व फूल बंगला झांकी दर्शन,सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक अन्नकूट प्रसादी व बाबा के धुना की रज वितरण,प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक रागिली कार्यक्रम,सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक स्वास्थ्य जांच शिविर,जनप्रतिनिधी,भामाशाह व उत्कृष्ठ अधिकारी-कर्मचारी सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे। इसी दिन रात्रि को महाआरती व चीनी के महाप्रसादी वितरण के साथ मेला का समापन होगा। 

मेला कमेटी ने 17 सितम्बर को कैबिनेट मंन्त्री व महाराजा विश्वेन्द्र सिंह,सांसद रंजीता कोली,पूर्व सांसद व महारानी दिव्या सिंह,क्षेत्रिय विधायक व देवनारायण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जोगेन्दर अवाना,पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कोर दीपा,जनसेवक यश अग्रवाल,दौलत सिंह फौजदार,पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह,पूर्व जिला प्रमुख खैमकरण तौली,एसआर पीजी कॉलेज के चैयरमेन अजय कटारा,भाजपा नेता गोविन्द सिंह चौधरी,नगर पालिका नदबई के पूर्व चेयरमेन जगदीश प्रसाद बौहरा आदि को अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया है।

बाबू बाबा मेला कमेटी के गठन को सर्व समाज की बैठक हुई,जिसमें सर्व सम्मति से कमेटी में पुरूषोत्तम गुर्जर,लखनलाल पाठक,रामकिसन एडवोकेट,लक्ष्मण सिंह सैनी,सरपचं लीलादेवी गुर्जर,सुमरन सिंह पटेल,झारकई सरपचं प्रेमवती चौधरी, सरपचं प्रतिनिधी बहादुर सिंह चौधरी,पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी सतीश कुमार पालीवाल,महेशचन्द पाठक आदि को शामिल किया गया है। बाबू बाबा महाराज के मेला की व्यवस्था में मेला कमेटी के अलावा प्रशासन,पुलिस तथा क्षेत्र के लोग जुटे हुए है। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने नदबई,हलैना,लखनपुर थाना के अलाव पुलिस लाइन के स्पेशल जाप्ता लगाया है। नदबई,हलैना,झारकई मोड,नूरपुर,सरसैना आदि स्थान पर चैक पोस्ट बनाए है। गांव न्यौंठा से करीब किमी दूरी पर झारकई व सरसैना मार्ग पर वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है। मन्दिर से आधा किमी दूर राजकीय स्कूल के पास अन्नकूट प्रसादी वितरण और स्कूल के मैदान पर रागिनी कार्यक्रम होंगे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |