Download App Now Register Now

इंजीनियर्स डे के मौके पर इंजीनियर्स फोरम भरतपुर के द्वारा विशालतम भव्य मिलन एवं सम्मान समारोह

महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में, मनाये जाने वाले इंजीनियर्स डे के मौके पर आज इंजीनियर्स फोरम भरतपुर द्वारा पांचवा वार्षिक अभियंता दिवस समारोह होटल सोनार हवेली में मनाया गया। जिसमे केंद्र व राज्य के 24 विभागो के करीब 150 कनिष्ठ अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता व सेवानिवृत्त अभियंता सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अति मुख्य अभियंता PWD हरिकेश मीना, अभियांत्रिकी महाविधालय प्राचार्य डॉ रवि गुप्ता, अधीक्षण अभियंता एमएम सिंह, हेमराज गोयल, उत्तम सिंह, सीएम गुप्ता, सुनील बंसल, मनोज पाराशर, बीबी पाराशर, अभय कुंतल द्वारा सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के जीवन परिचय एवं उपलब्धियां के बारे में सभी अभियंताओं को एक फिल्म के द्वारा दिखलाया गया I फोरम के अध्यक्ष मनोज पाराशर द्वारा सभी को फोरम एवं फोरम की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। अपनी हास्य कविताओं से सभी को मनोरंजित किया। अधीक्षण अभियंता हेमराज गोयल द्वारा अपने उद्बोधन में फोरम के सभी अभियंताओं को एक साथ जोड़ने के प्रयास को सराहा। आगे किस तरह फोरम के अभियंता अपनी तकनीकी दक्षता व सामाजिक सेवा से देश के विकास व सामाजिक कार्यो में अपना अहम योगदान दे सके, इसके लिये मासिक चर्चा करने के लिये कहा। अतिरिक्त मुख्य अभियंता हरकेश मीणा द्वारा अपने उद्बोधन में सभी अभियंताओं को एक दूसरे का सम्मान व सहयोग करने के लिए कहा गया। अधिशासी अभियंता बनय सिंह द्वारा अभियंताओं की वर्तमान समस्याओं एवं कार्य में आने वाली दखलंदाजी पर विचार डालते हुए कहा कि, सरकारों की सभी योजनाये धरातल पर लागू हम सभी अभियंताओं के द्वारा ही हो पाती हैं। फिर भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि हम अभियंताओं को उतना सम्मान नहीं देते हैं, जिसके कि हम हकदार है। इसलिए हम सभी अभियंताओं को एकजुट रहने की व एक दूसरे का सम्मान करने की बहुत आवश्यकता है।

इस बार के कार्यक्रम में इंजीनियर फोरम भरतपुर में पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक पहल करते हुए कार्यक्रम में, सम्मानित होने वाले सभी अभियंताओं एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी रहे सभी विजेताओं को पौधा प्रदान किया गया, जिसे वो अपने घर या कार्यालय में लगा सकें। कार्यक्रम में इंजीनियर डे के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्त वीरों का, अधीक्षण अभियंता संजय अग्रवाल, एलके शर्मा अधिशासी अभियंता, हरि शर्मा, तरुण शर्मा द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी रहे सभी विजेताओं को अधिशासी अभियंता राजकुमार कोली, राजुल शर्मा द्वारा किया गया। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की मूर्ति स्थापना के लिए, महाविद्यालय एवं आरएसआरडीसी के अभियंताओं को सम्मानित किया गया। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पार्क का बोर्ड बनवाने एवं पार्क में 100 पौधे लगवाने के लिए अधिशाषी अभियंता डी पी शर्मा का सम्मान किया गया। अनसूइया शर्मा, कंचन अरोड़ा, पूजा शर्मा, आरती मीणा आदि अभियंताओं द्वारा कार्यक्रम स्थल को खूबसूरती प्रदान करने के लिए, खूबसूरत रंगोलिया बनाई गई। जिसकी सभी अभियंताओं एवं अतिथियों ने भरपूर तारीफ की। कार्यक्रम में नरेंद्र गुर्जर द्वारा अपने बांसुरी वादन से सभी का मन मोहा एवं जीवनलाल शर्मा द्वारा गाना गाकर कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। फोरम के संरक्षक उत्तम सिंह ने अपने उद्बोधन में मानव जीवन को बचाने के लिए अभियन्ताओ द्वारा किये गये रक्तदान को बहुत ही अनोखी व अमूल्य सेवा बताया।  मनीष गुप्ता द्वारा बताया गया कि फोरम निश्चित ही कार्यक्रम में जो सुझाव आए हैं उन पर विचार करेगा। उनका क्रियान्वयन कराएगा एवं जल्दी ही अनुभवी एवं तकनीकीदक्ष अभियंताओं के निर्देशन में एक तकनीकी टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम राज्य व केंद्र सरकार को अपने प्रस्तावों से अवगत कराएगी। की किस तरह अभियंताओं की कार्य कुशलता में और सुधार किया जा सके। जिससे राज्य व देश के विकास कार्यों को गति मिल सके। फोरम के संरक्षक सीताराम गुप्ता विचारानुसार अभियंता दिवस पर अतुलनीय एवं अभूतपूर्व कार्य करने वाले वेस्ट इंजीनियर का भी सम्मान किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सक्रिय भागीदारी देने के लिए फोरम की सक्रिय टीम का अधिशाषी अभियंता जीएल गुप्ता एवं प्रोफेसर अमित दहिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मिश्रा एवं रेनू सिंह द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम के अंत में बीवी पाराशर द्वारा सभी को कार्यक्रम में आने के लिए हार्दिक धन्यवाद दियाI

कार्यक्रम में पवन तिवारी, विवेक शर्मा, आरपी शर्मा, मनिकपाल सिंह,बृजमोहन सिंह,राधेश्याम गुर्जर, गायत्री यादव आदि बड़ी संख्या में अभियंता उपस्थित हुए।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |