Download App Now Register Now

CM गहलोत आज बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर फेज 1-सी प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास, यहां होगी जनसभा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे जयपुर के बड़ी चौपड़ पर मेट्रो फेज वन-सी के तहत 1450 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 175 करोड़ लागत से टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर चौराहे के पास बना अंडरपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट, रामनिवास बाग में बनी अंडर ग्राउंड पार्किंग फेज-2 और आगरा रोड पर सिल्वन बायो डायवर्सिटी पार्क जनता को समर्पित करेंगे।  

255 करोड रुपए के 4 प्रोजेक्ट- गोविंद देव जी मंदिर और ईदगाह क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और विकास, 3 सेटेलाइट हॉस्पिटल शिवदासपुरा टोंक रोड, कानोता आगरा रोड और बालमुकुंद पूरा अजमेर रोड और हाई कोर्ट के सामने अंडरग्राउंड पार्किंग और सब-वे का शिलान्यास भी सीएम करेंगे। इसके बाद अल्बर्ट हॉल पर जनसभा होगी।

गहलोत मेट्रो के फेज-1सी  प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। ये ट्रैक बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक बनाया जाएगा। जो अंडरग्राउंड और एलिवेटेड होगा। बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाले मेट्रो रेल ट्रैक की लंबाई 2.85 किलोमीटर की रहेगी। इसमें दो मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला रामगंज और दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन एलिवेटेड होगा। जयपुर में आगरा रोड पर लगभग 113 हेक्टेयर जमीन पर सिल्वन पार्क बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का पहला फेज 2015 में और दूसरा फेज साल 2018 में पूरा किया था। इसमें 10 हजार से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इसे भविष्य में जयपुर के सेंट्रल पार्क की तरह विकसित किया जाएगा।

जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देवजी के मंदिर में कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से ये प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है। दिल्ली रोड पर ईदगाह क्षेत्र का सौंदर्यीकरण-जीर्णोद्धार का काम भी हो रहा है  इस प्रोजेक्ट पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। आगरा रोड पर कानोता में 50 बेड के सैटेलाइट अस्पताल का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसमें 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनने वाला यह हॉस्पिटल अगले एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।अजमेर रोड पर बालमुकुंदपुरा में भी 50 बेड के सैटेलाइट हॉस्पिटल बनाया जाएगा। इसके लिए भी 10 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई है। इस पर 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

टोंक रोड पर शिवदासपुरा में भी इसी तरह का 50 बेड का सैटेलाइट हॉस्पिटल बनाया जाएगा।राजस्थान हाईकोर्ट की बिल्डिंग के सामने 500 गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता वाली अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी। जिस पर करीब 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये पार्किंग रामबाग गोल्फ क्लब में मौजूद पार्किंग के ऊपर बनाई जाएगी। इस पार्किंग से हाईकोर्ट को कनेक्ट करने के लिए अंडरग्राउंड सब-वे बनाया जाएगा, जो कोर्ट के गेट नंबर 2 पर जाकर मिलेगा।

22 सितंबर की शाम 6:30 बजे विधानसभा के कांस्टीट्यूशन क्लब का सीएम अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे। देश में राजस्थान विधानसभा ऐसी पहली विधानसभा है, जहां कांस्टीट्यूशन क्लब का निर्माण हुआ है। 23 सितंबर को सेंट्रल पार्क में 85 करोड रुपए लागत के गांधी म्यूजियम का भी सीएम अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे। इसी दिन राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा, प्रभारी रंधावा मानसरोवर शिप्रापथ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |