Download App Now Register Now

पंजाब खराब कर रहा है दिल्ली की हवा? हरियाणा सरकार ने जारी की सैटेलाइट इमेज, लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा सरकार ने अपने दावों के समर्थन में नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की सैटेलाइट इमेजरी जारी की है. साथ ही यह भी दावा किया है कि दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी पंजाब के खेतों में जलाई जा रही पराली के चलते खराब हो रही है. हालांकि दोनों ही राज्यों ने पराली जलाने के मामले में गिरावट की सूचना देने का दावा किया है. लेकिन नासा की सैटेलाइट इमेज में पंजाब के खेतों में आग जलती हुई नजर आ रही है. यह तस्वीर 25 और 26 अक्टूबर को ली गई थी, जिसमें खूब सारे लाल डॉट नजर आ रहे हैं. ये लाल डॉट खेतों में पराली जलाने को दिखा रहे हैं.

इस बीच, हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. एक आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य ने इस साल खेतों में आग लगने की घटनाओं में लगभग 36 फीसदी की गिरावट हासिल की है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अनुसार, सर्दी के मौसम के आसपास पंजाब में पराली जलाना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण के “सबसे बड़े योगदानकर्ताओं” में से एक था.

एनजीटी ने इस मामले पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, “जिस अवधि में पराली जलाई जाती है, वह मुख्य रूप से 15 सितंबर से 30 नवंबर के बीच होती है. इसलिए, इस अवधि के दौरान, संबंधित अधिकारियों को उल्लंघनकर्ताओं की पहचान करने और जुर्माना लगाने सहित उपचारात्मक उपाय करने में सतर्क रहने की आवश्यकता होती है.”

हरित पैनल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की एक रिपोर्ट भी रिकॉर्ड में ली, जिसमें 2022 में पराली जलाने की घटनाओं की वास्तविक गणना और इस दौरान चालू वर्ष में उन्हें कम करने के लक्ष्य बताए गए थे. ट्रिब्यूनल ने पीपीसीबी को क्षेत्र-वार फसल अवशेष प्रबंधन योजना तैयार करने और रिकॉर्ड पर रखने का निर्देश दिया.

ट्रिब्यूनल ने कहा, “हम मुख्य सचिव और सदस्य सचिव, सीपीसीबी को नोटिस जारी करना भी उचित समझते हैं.” और पीपीसीबी और सीएक्यूएम से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई. फसल काटने के बाद खेतों में बचे धान के डंठल (पराली) में आग लगा दी जाती है. कई राज्यों, मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा सर्दियों में तापमान गिरने पर दिल्ली में धुएं का आवरण छा जाता है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |