देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जदयू के द्वारा मध्य प्रदेश में उम्मीदवार उतारे जाने के बाद अब एनडीए गठबंधन के लोग यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या इंडिया गठबंधन की अगुवाई करने वाली जदयू पार्टी को कांग्रेस ने भाव नहीं दिया. हालांकि इस मामले में जदयू के द्वारा भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के विरोध में बोलने से ज्यादातर नेता बचते दिख रहे हैं.
इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग और मध्य प्रदेश चुनाव पर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया एलायंस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पटना में पहली बैठक की. सीएम नीतीश कुमार चाहते थे सीट की बात पहले ही हो जाय. लेकिन, अब 5 राज्यो में हो रहे विधानसभा के चुनाव के बाद सीटों के समझौते पर और रैलियों पर बातचीत होगी. 5 राज्यो के चुनाव परिणाम का इंतजार है.
हमे उम्मीद है कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन होगा. संजय झा ने कहा कि मध्य प्रदेश में हम साथ लड़ते तो अच्छा होता, यह कांग्रेस को तय करना था. स्टेट इलेक्शन में अलग-अलग लोग लड़ रहें हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि विधान सभा चुनाव के बाद सीट शेयरिंग पर बात होगी. वैसे एनडीए में रहने पर भी दूसरे राज्य में हम अलग-अलग चुनाव लड़ते थे.
बता दें, बाबू की जयंती में लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए बयान पर भी बिहार में खूब सियासत हो रही है जेल से सोनिया गांधी से फोन पर बात करने का मामला भीकरने का मामला भी तुल पकड़ता जा रहा है. लालू यादव के जेल से सोनिया गांधी को फोन करने के बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने गलती से एसा बयान दिया होगा, यह स्लिप ऑफ टंग हैं. लालू यादव की उम्र हो गई है, मेमोरी भी कमजोर हो गयी होगी. उनका बड़ा ऑपरेशन हुआ है इसलिए स्लिप ऑफ टंग हुआ होगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.