Download App Now Register Now

कांग्रेस की गहलोत सरकार साढ़े चार साल तक रिसोर्ट में रही, चुनाव से 06 माह पहले करने लगी झूठी घोषणाएंः-शिवराज सिंह चौहान

महात्मा गांधी  ने आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी, नेहरू नहीं माने लेकिन अब राहुल गांधी  महात्मा गांधी की बात को करेंगे पूराः- शिवराज सिंह चौहान
राजस्थान में कांग्रेस ने किसानों को बाजरे पर नहीं दिया न्यूनतम समर्थन मूल्य, माटी के भाव बिका किसानों का बाजराः- शिवराज सिंह चौहान
योजना भवन में करोड़ों की नकदी और सोना मिलना, जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ का घोटाला भ्रष्टाचार की पराकाष्ठाः- शिवराज सिंह चौहान 

...........................................................................................
जयपुर। मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वारा क्रिकेट मैच में भारत की हार का जिम्मेदार पीएम मोदी को बताने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सारा देश देशभक्ति के जुनून से भरा हुआ था और यह चाहता था कि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत जीते क्योंकि खेल भी देशभक्ति का एक प्रतीक है। यदि प्रधानमंत्री मोदी वहां गए तो हमारे लिए यह गर्व का विषय है, लेकिन कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री मोदी से इतना डरते हैं इतना विद्वेष रखते हैं कि भारत के मैच हारने पर ये लोग खुशी मनाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के युवराज की टिप्पणी बताती है कि इन लोगों की मति हर ली गई है। देश आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त करके इसे लोक सेवा दल बना देना चाहिए, लेकिन नेहरू नहीं माने। अब राहुल गांधी महात्मा गांधी की बात को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं आने वाले समय में राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों का जीवन बदला है आम आदमी के जीवन को काफी हद तक सरल बनाया है। पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि सहित अनेक ऐसे काम हैं जिनसे देश में लाखों करोड़ों लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जन-जन के मन में बसे हुए हैं। मध्यप्रदेश हो या राजस्थान कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा दोनो भाई-बहन झूठ की मशीन हैं। प्रियंका वाड्रा मध्यप्रदेश में कहती है कि राम 13 वर्ष के लिए वनवास गए थे आप खुद देखिए देश का बच्चा-बच्चा जानता है प्रभु श्री राम 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे, लेकिन प्रियंका गांधी को नहीं पता। मध्यप्रदेश में कुछ लोग कहते हैं कि केवल कुछ हजार लोगों को ही रोजगार मिले हैं, जबकि 50 हजार को तो नियुक्ति पत्र मैने अपने हाथ से बांटे हैं। 

मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार साढ़े चार साल तो रिसोर्ट में रही और चुनाव में जब 06 माह शेष बचे तो  झूठी घोषणाओं का अंबार लगा दिया। राजस्थान की जनता जानती है, कि अशोक गहलोत सरकार कुशासन का पर्याय बन चुकी है। आज भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर वन है सरकार के योजना भवन से करोड़ों रुपए नकदी और सोना बरामद होता है। यह पहली घटना है जब किसी सरकारी कार्यालय से सोना और पैसा बरामद हो रहा है। वहीं जल जीवन मिशन का उद्देश्य घर-घर नल से पानी पहुंचाने का था, लेकिन राजस्थान में इस योजना में भी लगभग 20 हजार करोड़ का घोटाला किया गया। प्रदेश में 5 साल के दौरान 11 लाख अपराध के मामले दर्ज होते हैं। सायबर क्राइम में राजस्थान नंबर वन सांप्रदायिक दंगों के मामलों में यहां रिकॉर्ड ही टूट गया जबकि हुए मध्य प्रदेश में मजाल जो कोई आंख उठाकर भी देख ले। गहलोत सरकार ने प्रदेश को दंगो की आग में झोंक दिया। 

मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया जिसके कारण राजस्थान में 19,422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई। वहीं बेरोजगार युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर मजाक किया गया और राजस्थान में फसलों को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा गया जिसके कारण किसानों को अपना बाजरा मिट्टी के भाव बेचना पड़ा। बहन-बेटियों के सम्मान के साथ राजस्थान में खिलवाड़ हुआ है, और कांग्रेस सरकार के मंत्री शर्मनाक बयान देते हैं कि ये मर्दों का प्रदेश है। तुष्टिकरण तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार का मूल मंत्र रहा है। इन लोगों ने हिंदू त्योहारों पर शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाया और धारा 144 तक लगा दी। उदयपुर में कन्हैया लाल की गर्दन काट दी जाती है। इसका कारण कांग्रेस सरकार का आतंकवादियों का साथ देना और तुष्टिकरण की नीति पर चलना। कांग्रेस के इस कुशासन से राजस्थान की जनता परेशान और त्रस्त है, इसलिए राजस्थान ने मन बना लिया है कि भाजपा को भारी बहुमत से विजय बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार को चुनेंगे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |