Download App Now Register Now

मध्य प्रदेश में CM को लेकर काउंटडाउन:दिल्ली में शाह-नड्डा से मिले प्रह्लाद पटेल; भोपाल में कमलनाथ ने शिवराज को बधाई दी

मध्यप्रदेश भोपाल

प्रह्लाद पटेल संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे हैं। यहीं उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। सोमवार रात तक भाजपा संसदीय दल की बैठक हो सकती है। इसमें मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जा सकता है।

इससे पहले नरसिंहपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी सोमवार सुबह दिल्ली रवाना हुए। खबर है कि वे भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हैं।

मुख्यमंत्री चयन को लेकर भाजपा जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है। ये पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि MP का मुख्यमंत्री कौन होगा।

मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आधा दर्जन नेता सीएम पद के दावेदार हैं। एमपी से विधानसभा का चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी सीएम की रेस में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

प्रह्लाद पटेल ने पुराने संसद भवन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

प्रह्लाद पटेल ने पुराने संसद भवन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

CM हाउस में बधाई देने वालों का आना-जाना
मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को भी बधाई देने वालों का आना-जाना जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने CM हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। बेटे नकुलनाथ भी साथ रहे। सोमवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह और विश्वास सारंग भी CM हाउस पहुंचे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी हलचल है।

उधर, कांग्रेस कार्यालय में खामोशी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बंगले में हार पर मंथन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हें बधाई दी। जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वे भी मुझे बधाई देने आए थे। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे, लेकिन प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे।'

कमलनाथ और नकुलनाथ सोमवार को CM हाउस पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी।

कमलनाथ और नकुलनाथ सोमवार को CM हाउस पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी।

नरोत्तम हुए भावुक, बोले- मैं लौटकर आऊंगा...
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सोमवार को दतिया पहुंचे। उन्होंने कहा, 'क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही।' जनादेश को हमेशा सिर-माथे पर लेना चाहिए। किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा है। मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं।

दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार गए। सोमवार को उन्होंने दतिया में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार गए। सोमवार को उन्होंने दतिया में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

नई सरकार के गठन से पहले राज्यपाल से मिलीं मुख्य सचिव
मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन की तैयारी में बीजेपी हाईकमान जुट गया है। अधिकारी, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एक्टिव हो गए हैं। सोमवार को मुख्य सचिव वीरा‌ राणा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उनके बीच मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हुई है।

सोमवार को मुख्य सचिव वीरा राणा ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की।

सोमवार को मुख्य सचिव वीरा राणा ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की।

हार के कारणों की समीक्षा करेगी कांग्रेस
हार के बाद MP कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ ने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में होगी। इसमें हार के कारणों की विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस को इस चुनाव में मात्र 66 सीटें ही मिल पाई हैं, जबकि 2018 में कांग्रेस के 114 विधायक चुनकर आए थे।

सिंधिया बोले- MP के मन में मोदी...
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'जहां तक मध्यप्रदेश का सवाल है तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी है।' उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते हुए कहा, 'प्रचंड बहुमत के साथ 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी।' सिंधिया संसद के शीतकालीन सत्र के लिए दिल्ली में हैं।

16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू, आज बैठक
चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद प्रदेश में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसे लेकर आज विधानसभा में बैठक है। विधानसभा सचिवालय अब रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल पहुंचने वाले विधायकों के स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं में जुट गया है।

विधानसभा सचिवालय में प्रमुख सचिव एपी सिंह द्वारा बैठक लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का काम किया जा रहा है। नई विधानसभा के गठन के लिए विधायकों के रजिस्ट्रेशन और आवास की व्यवस्थाओं को लेकर भी इस बैठक में जिम्मेदारी तय की जा रही है।

16वीं विधानसभा के गठन के लिए सचिवालय में बैठक हुई।

16वीं विधानसभा के गठन के लिए सचिवालय में बैठक हुई।

मायावती ने कहा- माहौल से परिणाम बिल्कुल अलग; यह रहस्यात्मक
मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों के नतीजों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित और चिंतित होना स्वाभाविक है, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है।'

उन्होंने लिखा, 'पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग और कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना। यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है, जिस पर गंभीर चिंतन और इसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर 'भूल-चूक' चुनावी चर्चा का नया विषय है।'

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |