नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर चुनाव का शेड्यूल जारी किया. जिसके मुताबिक 19 अप्रैल से लेकर 1 जून के बीच तक कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. इसके साथ ही आज से संपूर्ण देशभर में आचार संहिता भी लागू हो गई है.
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण का, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और 7वें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. वहीं 4 जून को इसके नतीजे आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारी टीम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये हमारे लिए ऐतिहासिक मौका है. भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है. 16 जून से पहले नतीजे आएंगे. चुनाव का पर्व,देश का गर्व है. 2 साल तक चुनाव की तैयारी की है. देशभर में साढ़े 10 लाख पोलिंग बूथ है. 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे. वोटिंग के लिए 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा. देश में 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चार लाख गाड़ियों का इस्तेमाल होगा. 1 करोड़ 82 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.
पिछले सवा साल के भीतर 11 इलेक्शन हुए है. सभी शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं,कोर्ट केस,कोर्ट की टिप्पणियां कम हुई है. फेक न्यूज पर एक्शन लेने का तरीका बहुत मजबूत हुआ है. पिछले 2 साल में हमने इसे और मजबूत किया है.
CEC ने कहा कि देश में 29 साल तक के साढ़े 21 करोड़ वोटर युवा हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर हैं. ये सभी लोग अपना भविष्य तय करने के लिए वोट करेंगे. देश में 97 करोड़ 88 लाख 21926 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे. जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं है. देश में 48 हजार ट्रांसजेंडर, 85 साल से ज्यादा की उम्र के 82 लाख लोग है जबकि 2 लाख 18 हजार 100 साल से ज्यादा के मतदाता हैं.
विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ाएंगे. हमारा वादा है कि हम राष्ट्रीय चुनाव इस तरह से कराएंगे. जिससे विश्व मंच पर भारत की चमक बढ़ सके. हर चुनाव को संविधान की ओर से सौंपी गई एक पवित्र जिम्मेदारी है. चुनाव आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए प्रतिबद्धता पर अटल है.
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार की जानकारी देनी होगी. विभिन्न पार्टियों को चुनाव आयोग को जानकारी देनी होगी. वहीं लोग सी-विजिल एप से शिकायत कर सकेंगे. दागी उम्मीदवार को अखबार में बताना होगा. हम हिंसा मुक्त चुनाव कराना चाहते हैं. ड्रोन से इंटरनेशनल बॉर्डर की निगरानी होगी. शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है. हर जिले में कंट्रोल रूम होगा. 85 प्लस उम्र के मतदाता घर बैठे मतदान कर सकेंगे. संवेदनशील बूथों की वेब कॉस्टिंग होगी. ड्रोन से चैक पोस्टों की निगरानी होगी. चुनाव में पैसों का दुरुपयोग नहीं होने देंगे. कालेधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब तक 3400 करोड़ रुपए जब्त किए है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.