क्या राजस्थान सरकार ऑनलाइन गैंबलिंग (जुआ) को प्रमोट कर रही है?
ये सवाल इसलिए क्योंकि कई वेबसाइट पर ऑनलाइन गैंबलिंग और गेमिंग के पेज बन गए हैं।
उदाहरण के तौर पर ये लिंक देखिए-
https://sports.rajasthan.gov.in/ioss-031005wEYmI/
राजस्थान सरकार के खेल विभाग की इस वेबसाइट के लिंक पर जैसे ही क्लिक करेंगे, आप https://indorummy.com/ पर पहुंच जाएंगे, जो ऑनलाइन जुआ खेलने की वेबसाइट है।
यह तो सिर्फ एक उदाहरण है। दैनिक भास्कर के पास ऐसे 20 से ज्यादा लिंक हैं, जिनमें राजस्थान सरकार के कई विभागों की वेबसाइट को हैक कर ऑनलाइन जुआ और गेमिंग के पेज बना दिए गए हैं।
लेकिन ऐसा किसने किया, क्यों किया और कैसे किया?
इन सवालों के जवाब जानने के लिए भास्कर ने आईटी एक्सपट्र्स की मदद से पूरे मामले को इंवेस्टिगेट किया। संडे बिग स्टोरी में पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
साइबर सिक्योरिटी की कमी से हैकिंग
भास्कर ने मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि राजस्थान सरकार के डोमेन rajasthan.gov.in को साइबर सिक्योरिटी की कमी के कारण हैक कर लिया गया है।
हैक करने के बाद वेबसाइट के सोर्स कोड में गैंबलिंग साइट का लिंक डाल दिया। साथ ही सरकारी वेबसाइटों पर अपने पेज भी बना दिए।
इसका नतीजा यह है कि गूगल सर्च इंजन में Indo Rummy सर्च करने करने पर राजस्थान सरकार के खेल विभाग की वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई देती है।
इसी तरह टाइगर वर्सेज ड्रैगन सर्च करने पर भी राजस्थान सरकार के सब डोमेन का लिंक शो करता है। लिंक पर क्लिक करते ही राजस्थान सरकार की वेबसाइट गैंबलिंग की साइट पर फॉरवर्ड हो जाती है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.