नई दिल्ली: चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज यानी रविवार को मुंबई में समापन होने वाला है.
इस दौरान राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक ‘न्याय संकल्प पदयात्रा’ निकालेंगे. इसके बाद वह शाम को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में विपक्ष की एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में I.N.D.I.A अलायंस के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
इन नेताओं के पहुंचने की उम्मीद:
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, भाकपा के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन इसमें शामिल हो सकती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.