खटीमा/देहरादून: उत्तराखंड में 5 लोकसभा की सीटों के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के लिए लोगों को खासा उत्साह देखा जा रहा है. जैसे-जैसे धूप की तपिश बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दिग्गज नेता और सेलिब्रिटीज भी घर से बाहर निकल पोलिंग बूथ पर आम जनता के साथ लाइन में लगकर वोट कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने गृह जनपद के खटीमा में अपनी पत्नी और मां के साथ वोट किया.
19 अप्रैल मतदान दिवस पर सीएम धामी सुबह करीब 8:45 बजे उधमसिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा सीट के नगरा तराई मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी और उनकी मां भी उनके साथ मौजूद रहीं. दोनों ने ही आम जनता के साथ लाइन पर लगकर अपने नंबर का इंतजार किया और अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतदान के बाद सीएम धामी ने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'पहले मतदान फिर जलपान'...मैं सभी से लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं. हमें 5 साल में एक बार अपनी सरकार चुनने का मौका मिलता है. हमें सरकार चुननी है, जिससे दुनिया में हमारे देश का सम्मान बढ़े. हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें'.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां और पत्नी के साथ खटीमा के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए वोट डालने के बाद जलेबी भी खाई. बता दें कि सीएम धामी 18 अप्रैल की शाम ही खटीमा पहुंच गए थे.
वहीं, उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट कन्या इंटर कॉलेज, गढ़ी देहरादून पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी गुरमीत कौर के साथ मतदान किया. इस दौरान राज्यपाल ने समस्त प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. इस दौरान राज्यपाल ने जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए की गई तैयारियों की भी जमकर सराहना की.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.