कोटद्वार: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी उत्तराखंड पहुंचकर वोट कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला ने भी सुबह कोटद्वार में मतदान किया. मतदान के बाद उर्वशी रौतेला वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं.
इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया है. आज सभी को अपने घरों से निकलकर वोट करना चाहिए. उर्वशी रौतेला ने कहा कि वो मूल रूप से उत्तराखंड की हैं. उनके पिता गढ़वाली और माता कुमाऊंनी हैं. इसीलिए उन्होंने वोटरों से अपील है कि वो उन्हीं को अपना मत दें, जो उत्तराखंड को पूरी तरह से विकसित कर सकते हैं. उत्तराखंड की नींव यहां के कल्चर पर टिकी हुई है.
उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन के लिहाज से विकास होना चाहिए. यहां के कल्चर को प्रमोट किया जाना चाहिए. उत्तराखंड का विकास ऐसा होना चाहिए कि यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत ही न पड़े.
उर्वशी रौतेला के अलावा हरिद्वार में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भी मतदान किया. वहीं गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी और कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने भी लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेकर अपना वोट डाला. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 10.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.